---विज्ञापन---
टाइटन ने बनाई अनोखी घड़ी, अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा से इंस्पायर्ड है डिजाइन
कल्पना कीजिए, आप अंतरिक्ष में उड़ान भर रहे हैं और पृथ्वी को नीले ग्रह के रूप में देख रहे हैं। यही अनुभव था भारतीय अंतरिक्ष यात्री विंग कमांडर राकेश शर्मा का जब उन्होंने अंतरिक्ष से हमारे ग्रह को देखा। उनकी यह ऐतिहासिक यात्रा सिर्फ भारत के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक प्रेरणा बन गई। इसी प्रेरणा से Titan ने बनाई है एक खास घड़ी यूनिटी वॉच। यह घड़ी राकेश शर्मा की यात्रा की भावना को समर्पित है और हमें एकता, सफलता और इनोवेशन की दिशा में प्रेरित करती है।
टाइटन की यूनिटी वॉच, भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री विंग कमांडर राकेश शर्मा की ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा से प्रेरित है। यह घड़ी एकता, महत्वाकांक्षा और इनोवेशन का प्रतीक है। इसे घड़ी खास तौर पर युवा भारत को प्रेरणा देने के लिए डिजाइन किया गया है।
इस घड़ी का मिडनाइट ब्लू डायल अंतरिक्ष की गहराई को दिखाता है। यह राकेश शर्मा ने अंतरिक्ष से देखी पृथ्वी की खूबसूरती और उनकी यात्रा की भावना को दर्शाने के लिए बनाया गया है।
यूनिटी वॉच में भारत की शानदार कारीगरी और समृद्ध विरासत का मिश्रण है। इसमें तिरंगे से प्रेरित मार्कर, स्पेसक्राफ्ट जैसी सेकंड की सुई, ऑटोमेटिक मूवमेंट, गुंबद जैसे कांच और खास क्राउन डिजाइन शामिल है।
घड़ी के पीछे के कवर पर एक खास रोटर बना है, जिसमें मिशन की तारीख और विंग कमांडर राकेश शर्मा के शब्द "सारे जहां से अच्छा" लिखे गए हैं।
बेंगलुरु में एक खास कार्यक्रम के दौरान, इस घड़ी को लॉन्च किया गया। पहली यूनिटी वॉच विंग कमांडर राकेश शर्मा को भेंट की गई। इस कार्यक्रम ने उनकी ऐतिहासिक यात्रा का सम्मान किया।
लॉन्च पर राकेश शर्मा ने कहा, "अंतरिक्ष से पृथ्वी पर कोई सीमाएं नहीं दिखतीं, सिर्फ एकता दिखाई देती है। टाइटन की यूनिटी वॉच इस भावना को दर्शाती है और हमें हमारी पृथ्वी को सुरक्षित रखने की याद दिलाती है।"
यूनिटी वॉच केवल 300 पीस बनाए गए है। इसे चुनिंदा टाइटन स्टोर्स और ऑनलाइन बेचा जाएगा। यह घड़ी लोगों को एक ऐतिहासिक धरोहर का हिस्सा बनने का मौका देती है।