
1 / 7
Vyatipat Yog 2025 Rashifal: सूर्य और चंद्र दोनों ही शुभ हैं, जिनका अधिकतर समय राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. लेकिन जब-जब ये दोनों ग्रह अशुभ योग व दृष्टि बनाते हैं तो उसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, 31 अक्टूबर 2025 को सूर्य और चंद्र ने व्यतिपात योग बनाया है, जिसका कुछ राशियों पर अशुभ प्रभाव पड़ेगा. चलिए जानते हैं किस समय व्यतिपात योग का निर्माण हुआ है और इसका नकारात्मक प्रभाव इस समय किन 4 राशियों पर पड़ रहा है.

2 / 7
(Credit- Social Media) द्रिक पंचांग के अनुसार, 31 अक्टूबर 2025 की सुबह 5 बजकर 4 मिनट पर ग्रहों के राजा सूर्य और मन, मानसिक स्थिति, माता, सुख व वाणी के दाता चंद्र ने मिलकर व्यतिपात योग बनाया है. इस योग को ज्योतिष शास्त्र में अशुभ माना गया है, जिसके कारण व्यक्ति को निराशा, रोग, गृह क्लेश और असफलता आदि का सामना करना पड़ता है.

3 / 7
सूर्य और चंद्र का व्यतिपात योग मेष राशिवालों के लिए अच्छा नहीं है. कुछ कामों में सफलता नहीं मिलेगी, जिसके कारण मानसिक तनाव रहेगा. इसके अलावा विरोधी आपके सक्रिय रहेंगे, जो चोट पहुंचाने की कोशिश करेंगे. इस दौरान आपको मामूली सर्दी-जुकाम का भी सामना करना पड़ेगा.

4 / 7
व्यतिपात योग का बनना मिथुन राशिवालों के लिए अच्छा संकेत नहीं है. दिनभर थकान महसूस होगी और किसी भी काम में मन नहीं लगेगा. इसके अलावा करियर में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. हाल के दिनों में जिन लोगों का रिश्ता पक्का हुआ है या जो लोग रिलेशनशिप में आए हैं, उनके प्रेमी से झगड़े बढ़ेंगे.

5 / 7
सूर्य और चंद्र का व्यतिपात योग मकर राशिवालों के जीवन में अस्थिरता लेकर आया है. कोई भी काम समय पर पूरा नहीं होगा, जिसके कारण बात-बात पर गुस्सा आएगा और स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाएगा. विवाहित जातक जीवनसाथी की किसी बात पर सहमत नहीं होंगे, जिस कारण क्लेश होगा. इसके अलावा कामकाजी लोगों को जल्दबाजी में लिए निर्णय के कारण आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.

6 / 7
मेष, मिथुन और मकर के अलावा कुंभ राशिवालों के लिए भी ये समय कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहेगा. घर में तनावभरा माहौल रहेगा, जिसका नकारात्मक प्रभाव सेहत पर भी पड़ेगा. आपका किसी भी कार्य में मन नहीं लगेगा और स्वभाव चिड़चिड़ा व गुस्सैल हो जाएगा. इसके अलावा आर्थिक स्थिति में मामूली गिरावट आएगी.

7 / 7
(Credit- Social Media) डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.