
1 / 8
Shadashtak Drishti 2025: ज्योतिष शास्त्र में षडाष्टक दृष्टि का खास महत्व है, जिसे षडाष्टक योग भी कहा जाता है. ये दृष्टि तब बनती है, जब दो ग्रह कुंडली में एक-दूसरे से 6वें और 8वें भाव में स्थित होते हैं. द्रिक पंचांग के अनुसार, दिसंबर माह में सूर्य और गुरु ग्रह के कारण षडाष्टक दृष्टि बन रही है. चलिए जानते हैं कि इस महीने किस समय षडाष्टक दृष्टि बनेगी और उससे किन 4 राशियों का भाग्य खुल सकता है.

2 / 8
पंचांग के मुताबिक, 15 दिसंबर 2025 को ग्रहों के राजा सूर्य और गुरु यानी देवगुरु बृहस्पति ग्रह एक-दूसरे से 150° पर स्थित होंगे. 15 दिसंबर 2025 को ये दृष्टि सुबह 7 बजकर 57 मिनट पर बनेगी.

3 / 8
कर्क राशि- जिन लोगों की राशि कर्क है, उन्हें 15 दिसंबर 2025 से षडाष्टक दृष्टि से लाभ होगा. सिंगल लोगों के सरल स्वभाव से उनका कोई दोस्त इंप्रेस होगा और दोस्ती को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करेगा. वहीं, जो लोग पहले से रिश्ते में बंधे हैं वो अपने संबंधों को मजबूत बनाने की कोशिश करेंगे. कामकाजी लोगों की कोशिशें फलदायी रहेंगी. इस बार मुनाफे में अच्छा-खासा उछाल आएगा.

4 / 8
तुला राशि- षडाष्टक दृष्टि का बनना दिसंबर माह में तुला राशि वालों के लिए लाभदायक रहेगा. माता-पिता का अपने बच्चों के साथ दोस्ताना रिश्ता विकसित होगा, जिससे गलतफहमियां दूर होंगी. कामकाजी लोगों को अपने किसी छुपे हुए विरोधी का पता चलेगा, जिन्हें परास्त करने में आप सफल होंगे. उम्रदराज लोग यात्रा के मौके को अपने हाथ से नहीं जाने देंगे तो अच्छा रहेगा.

5 / 8
धनु राशि- 15 दिसंबर 2025 को बनने वाली षडाष्टक दृष्टि धनु राशि वालों के जीवन में स्थिरता लेकर आएगी. विवाहित जातक अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुजारेंगे, जिससे दोनों को अच्छा लगेगा. वहीं, हाल के दिनों में जिन लोगों का रिश्ता टूटा है, वो पुरानी बातों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने में सफल होंगे. पुराना निवेश कामकाजी लोगों के लिए फायदेमंद रहेगा. यदि आपने किसी से कर्ज ले रखा है तो उसे आसानी से चुका देंगे.

6 / 8
मीन राशि- षडाष्टक दृष्टि मीन राशि वालों के भाग्य को मजबूत करेगी. माता-पिता बच्चों के साथ सुकून के पल बिताएंगे. बिजनेसमैन को भागीदारों का साथ मिलेगा. उम्मीद है कि कुछ ही समय में आप लॉस कवर कर लेंगे. जिन लोगों की सेहत खराब चल रही है, उन्हें स्वास्थ्य में मामूली सुधार देखने को मिलेगा.

7 / 8
उपाय- दिसंबर माह में कर्क राशि के जातक भगवान शिव की पूजा करें, जबकि तुला राशि वालों के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करना शुभ रहेगा. वहीं, जिन लोगों की राशि धनु है, वो पूरे माह विष्णु जी की पूजा करें. इसके अलावा मीन राशि वालों के लिए शिव जी और विष्णु जी की साथ में पूजा करना शुभ रहेगा.

8 / 8
(All Photo Credit- Social Media) डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.