
1 / 7
Dhurandhar Real Vs Reel Role: आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' का ट्रेलर बीते दिन ही रिलीज किया गया, जिसके बाद फिल्म के कैरेक्टर्स की काफी चर्चा हो रही है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि इसके किरदार किस रियल लाइफ फिगर से प्रेरित है. आइए बताते हैं.

2 / 7
Dhurandhar Real Vs Reel Role: डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' इन दिनों काफी चर्चा में है. फिल्म का ट्रेलर बीते दिन ही रिलीज किया गया है. ये एक मल्टी स्टारर एक्शन स्पाई फिल्म है, जिसमें रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन जैसे सितारे अहम रोल में नजर आने वाले हैं. ट्रेलर में इन सभी स्टार्स के कैरेक्टर्स की काफी चर्चा रही. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि उनका किरदार रियल लाइफ के किस फिगर से प्रेरित है. (Photo- Instagram/Social Media)

3 / 7
फिल्म 'धुरंधर' में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं. ट्रेलर में देखने के लिए मिला कि वह एक स्पाई की भूमिका में हैं, जो इंडियन आर्मी अफसर होते हैं. वह अंडर कवर एजेंट की भूमिका में हैं. उनका लुक काफी वायरल रहा. ऐसे में सोशल मीडिया पर जावा किया जा रहा है कि उनका किरदार अशोक चक्र सम्मानित मेजर मोहित शर्मा से प्रेरित है. हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. (Photo- Instagram/Social Media)

4 / 7
अक्षय खन्ना एक बार फिर से नेगेटिव भूमिका में नजर आने वाले हैं. वह 'धुरंधर' में रहमत डकैत के रोल में हैं लेकिन, उनके किरदार को लेकर बताया जा रहा है कि ये रहमान डकैत से प्रेरित है, जो कि पाकिस्तान का एक गैंगस्टर था. इसका असली नाम सरदार अब्दुल रहमान बलूच था. बताया जाता है कि वह कराची के कुख्यात अपराधियों में से एक था. (Photo- Instagram/Social Media)

5 / 7
फिल्म 'धुरंधर' में अर्जुन रामपाल का रोल मेजर इकबाल का है, जो कि ट्रेलर में इंडियन सोल्जर को टॉर्चर करते हुए नजर आ रहे हैं. उनके किरदार को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. कोई उन्हें देखकर पाकिस्तान के पूर्व प्रेसिडेंट मुहम्मद जिया-उल-हक की याद आने की बात कह रहा है तो कोई कह रहा है कि उनका रोल इलियास कश्मीरी से प्रेरित है, जो कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए मोस्ट वांटेड रहा है. (Photo- Instagram/Social Media)

6 / 7
वहीं, 'धुरंधर' में जो सबसे ज्यादा किरदार चर्चा में रहा वो कोई और नहीं बल्कि आर माधवन का रहा है. वो फिल्म में अजय सन्याल का भूमिका में हैं लेकिन, उनके किरदार की तुलना अजीत डोबाल से हो रही है. बताया जा रहा है कि फिल्म में उनका रोल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोबाल से प्रेरित है. (Photo- Instagram/Social Media)

7 / 7
इसके साथ ही आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' में संजय दत्त ने चौधरी असलम का रोल प्ले किया है. बताया जा रहा है कि उनका किरदार पाकिस्तान की टॉप पुलिसवालों में शुमार चौधरी असलम से प्रेरित है. उन्हें ल्यारी में गैंग्स के खिलाफ ऑपरेशन चलाने के लिए जाना जाता था. उन्हें रहमान डकैत और अरशद पप्पू जैसे अंडरवर्ल्ड डॉन को अरेस्ट करना था. (Photo- Instagram/Social Media)