
1 / 7
Raveena Tandon: बॉलीवुड की आइकॉनिक एक्ट्रेस रवीना टंडन आज भी अपने लुक्स और एक्टिंग को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. 90 के दशक में ऑडियंस को दीवाना बनाने वाली रवीना ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में अलग छाप छोड़ी है. आज हम रवीना के उस गाने की बात कर रहे हैं जो साल 1994 में रिलीज हुआ था. हम 'दिलवाले' की जीता था जिसके लिए गाने की बात कर रहे हैं. आज भी जब ये गाना कहीं चलता है तो आशिकों के जख्म हरे हो जाते हैं.

2 / 7
साल 1994 में आई 'दिलवाले' फिल्म में रवीना के साथ-साथ अजय देवगन लीड रोल में नजर आए थे. इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था.

3 / 7
31 साल पहले आया ये गाना आज भी काफी हिट है. जब भी लोग इसे सुनते हैं उन्हें अपनी अधूरी लव स्टोरी याद आ जाती हैं.

4 / 7
रवीना और अजय की इस फिल्म को हैरी बाजवा ने डायरेक्ट किया था. मूवी में अजय देवगन और रवीना टंडन के साथ-साथ सुनील शेट्टी और परेश रावल भी लीड रोल में हैं.

5 / 7
2 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 11 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की थी. उस साल की ये मूवी सुपरहिट साबित हुई थी.

6 / 7
'जीता था जिसके लिए' गाना आज भी उतना ही लोगों का फेवरेट है जितना की सैयारा मूवी के गाने हैं. इसमें अजय देवगन और रवीना टंडन की लव स्टोरी को दिखाया गया था.

7 / 7
रवीना टंडन और अजय देवगन के इस दर्द भरे गाने को आप गाना डॉट कॉम, स्पोटिफाई, यूट्यूब और जियोसावन जैसे प्लेटफॉर्म पर सुन सकते हैं.