
1 / 14
Rashifal 25 December 2025: देशभर में 25 दिसंबर 2025 को क्रिसमस मनाया जाएगा. साथ ही स्कन्द षष्ठी का व्रत रखा जा रहा है, जो कि देवों के देव महादेव और माता पार्वती के सबसे बड़े भगवान कार्तिकेय को समर्पित है. यदि आप जानना चाहते हैं कि क्रिसमस का दिन आपके लिए कैसा रहेगा तो इस बारे में आपको दैनिक राशिफल के जरिए पता चल सकता है. चलिए अब जानते हैं 25 दिसंबर 2025, जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित गुरुवार के मेष से लेकर मीन राशि वालों के राशिफल के बारे में.

2 / 14
मेष राशि: 25 दिसंबर का दिन मेष राशि वालों के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा, क्योंकि मन के मुताबिक कार्य पूरे होंगे. इसके अलावा सेहत का साथ मिलेगा और निवेश के सुनहरे अवसर मिलेंगे. हालांकि, शाम के समय आप अपनी सेहत को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे.

3 / 14
वृषभ राशि: जिन लोगों की राशि वृषभ है, उनके लिए 25 दिसंबर 2025 का दिन अच्छा रहेगा. शाम के समय कोई अच्छा समाचार प्राप्त होगा. इसके अलावा ऑफिस में आपके काम की तारीफ होगी और बॉस के साथ संबंध काफी हद तक सुधरेंगे. रिश्तों में प्यार भी आपको गुरुवार के दिन देखने को मिलेगा.

4 / 14
मिथुन राशि: गुरुवार का दिन आपके लिए सामान्य से अच्छा रहेगा. दोस्तों की जगह घरवालों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं. कामकाजी लोगों को पार्टनरशिप में बिजनेस करने का ऑफर मिल सकता है, जिससे लंबे वक्त तक लाभ होगा. इसके अलावा कुछ रुके हुए कार्यों को भी 25 दिसंबर को गति मिलेगी.

5 / 14
कर्क राशि: संपत्ति खरीदने का प्लान कर सकते हैं, जिससे भविष्य में लाभ ही लाभ होने की संभावना है. वहीं, जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उन्हें कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. हालांकि, काम का बोझ अधिक रहेगा. इस दिन यदि आप अनजान लोगों पर भरोसा करेंगे तो नुकसान हो सकता है, इसलिए सावधान रहें.

6 / 14
सिंह राशि: क्रिसमस का दिन सिंह राशि वालों के लिए मिलाजुला रहेगा. आपको कुछ पुरानी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी. साथ ही स्वास्थ्य में सुधार होगा. नया वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो उसमें गुरुवार को सफलता मिल सकती है. इसके अलावा आपकी आर्थिक स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होगा.

7 / 14
कन्या राशि: 25 दिसंबर 2025 को कन्या राशि वालों को कुछ सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. यदि आप अपने कार्यों को पूरा करने के लिए थोड़ी मेहनत करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी. हालांकि, ऑफिस में नई जिम्मेदारी लेना आपके लिए सही नहीं रहेगा. इसके अलावा पैसों के लेनदेन में सावधानी रखें.

8 / 14
तुला राशि: इस दिन आपको सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. आप अपनी समझदारी के दम पर समाज में एक नई पहचान बनाएंगे. साथ ही इनकम के नए स्रोत बनेंगे. हालांकि, 25 दिसंबर 2025 को तुला राशि वालों को थोड़ी-सी भी लापरवाही से नुकसान हो सकता है, इसलिए सावधान रहें.

9 / 14
वैश्विक राशि: 25 दिसंबर को आपको धन लाभ हो सकता है. इसके अलावा बिजनेस से जुड़ी कोई डील फाइनल होगी. जो लोग विदेश से जुड़ा काम कर रहे हैं, उनके लिए गुरुवार का दिन अच्छा रहेगा. गुरुवार को वैश्विक राशि वालों की किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है.

10 / 14
धनु राशि: 25 दिसंबर का दिन धनु राशि वालों के लिए बहुत ही शानदार रहेगा. आप पूरी मेहनत के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे. इसके अलावा आर्थिक स्थिति में काफी समय बाद सुधार देखने को मिलेगा. गुरुवार के दिन धनु राशि वालों को नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है.

11 / 14
मकर राशि: गुरुवार को आपको थोड़ा सावधान रहना होगा. घरवालों से तो आपका झगड़ा होगी ही, साथ ही किसी अनजान व्यक्ति से मतभेद होने की संभावना है. हालांकि, 25 दिसंबर को आपको पैसे से जुड़ी किसी बड़ी समस्या से छुटकारा मिलेगा.

12 / 14
कुंभ राशि: माता-पिता के सहयोग से 25 दिसंबर को आपका कोई बड़ा सपना पूरा हो सकता है. इसके अलावा बिगड़े हुए रिश्ते सुधरेंगे और घर में शांति का माहौल रहेगा. दिन खत्म होने से पहले कुंभ राशि वालों को अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है.

13 / 14
मीन राशि: नौकरीपेशा जातकों के ऊपर काम का बोझ रहेगा, जिस कारण गुरुवार को भी अधूरे काम पूरे नहीं हो पाएंगे. इसके अलावा दिनभर मानसिक तनाव भी रहने वाला है. यदि आप कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो इस समय उसे टालना ही अच्छा रहेगा.

14 / 14
(All Photo Credit- Social Media) डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.