
1 / 7
PM Kisan Yojana 2026: पीएम किसान योजना के तहत 22वीं किस्त फरवरी में आ सकती है. लेकिन सरकार ने नए साल के साथ पीएम किसान समृद्धि योजना के नियमों में कुछ बदलाव भी किए हैं. किसानों को इसके बारे में जानना बहुत जरूरी है.

2 / 7
नए साल की शुरुआत किसानों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) से जुड़े करोड़ों किसानों के लिए 2026 बहुत खास होने वाला है. इस साल, सरकार PM किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत लगातार तीन किस्तें जारी करने की तैयारी कर रही है. इसका मतलब है कि 22वीं, 23वीं और 24वीं किस्त सीधे किसानों के बैंक खातों में जमा की जाएंगी. हालांकि, सरकार ने नियमों में एक अहम बदलाव भी किया है, जिसे नजरअंदाज करने पर गंभीर नतीजे हो सकते हैं.

3 / 7
अब, PM किसान योजना का फायदा उठाने के लिए एक यूनिक किसान ID जरूरी कर दी गई है. सरकार ने साफ कहा है कि जिन किसानों के पास किसान ID नहीं है, उनकी आने वाली किस्तें रोकी जा सकती हैं. इसलिए, अगर आप भी PM किसान योजना की अगली किस्त पाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है.

4 / 7
सरकार ने पीएम किसान योजना में यूनिक किसान आईडी को जरूरी कर दिया है. इसे किसान की डिजिटल पहचान माना जाता है. इसमें किसान की जमीन, उगाई जाने वाली फसलों, खाद के इस्तेमाल, पशुपालन से जुड़े डेटा और इनकम से जुड़ी जानकारी शामिल है. सरकार का मकसद यह पक्का करना है कि योजना का फायदा सिर्फ असली किसानों तक पहुंचे और फर्जी रजिस्ट्रेशन को रोका जा सके.

5 / 7
कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने यह भी साफ किया है कि कई राज्यों में नए रजिस्ट्रेशन के लिए किसान आईडी अनिवार्य कर दी गई है. यह नियम आने वाले समय में पूरे देश में लागू किया जाएगा. किसान ID होने से किसानों को कई फायदे मिलते हैं. उन्हें खाद और बीज पर सही मात्रा में सब्सिडी मिलती है. फसल बीमा क्लेम करना आसान हो जाता है. अलग-अलग सरकारी योजनाओं के लिए बार-बार डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत नहीं पड़ती. वे एक ही ID से भविष्य की योजनाओं का फायदा उठा पाएंगे.

6 / 7
किसान ID पाने के लिए किसानों को कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट देने होंगे. आधार कार्ड सबसे जरूरी है. आधार से लिंक मोबाइल नंबर भी जरूरी है. जमीन से जुड़े डॉक्यूमेंट जैसे खसरा या जमाबंदी जरूरी हैं. इसके अलावा, राशन कार्ड या फैमिली ID भी मांगी जा सकती है. सरकार किसानों को आसानी से किसान ID मिल सके, इसके लिए पंचायत लेवल पर कैंप भी लगा रही है.

7 / 7
जो किसान ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं, वे अपने राज्य के AgriStack पोर्टल पर रजिस्टर कर सकते हैं. eKYC आधार के जरिए पूरा करना होगा. इसके बाद, जमीन की जानकारी डालनी होगी और परिवार की डिटेल्स मैप करनी होंगी. जब सारी जानकारी सही हो जाएगी, तो संबंधित डिपार्टमेंट उसे वेरिफाई करेगा और फिर एक यूनिक फार्मर ID जारी की जाएगी. अगर किसी किसान के पास अलग-अलग जगहों पर जमीन है, तो सभी जमीन के टुकड़ों की डिटेल्स उसी ID में डालना जरूरी है.