
1 / 8
OTT Releases This Week: ओटीटी पर इस हफ्ते एंटरटेनमेंट का बंपर धमाका होने वाला है. कई लेटेस्ट फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं. इस लिस्ट में 'बैड गर्ल' से लेकर 'मिराई' तक शामिल हैं. इन फिल्में और वेब सीरीज को देखकर आपका भी वीकेंड मजेदार बन जाएगा. ये फिल्में-सीरीज नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जी5 और जियो हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही हैं.

2 / 8
तमिल ड्रामा फिल्म 'बैड गर्ल' 4 नवंबर को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है. वर्षा भरत के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अंजलि शिवरामन लीड रोल में हैं. इस मूवी का प्रीमियर रॉटरडैम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था.

3 / 8
हुमा कुरैशी की सबसे चर्चित वेब सीरीज 'महारानी' अपना चौथा सीजन लेकर ओटीटी आ रही है. ये वेब सीरीज 7 नवंबर को सोनी लिव पर रिलीज होगी. हुमा के साथ-साथ इसमें विनीत कुमार, शार्दुल भारद्वाज और विपिन शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं.

4 / 8
सतीश कृष्णन के डायरेक्शन में बनी 'किस' 7 नवंबर को जी5 पर रिलीज होगी. इसमें रोमांस के साथ-साथ कॉमेडी और ड्रामा भी देखने को मिलेगा. इसमें कविन और प्रीति असरानी लीड रोल में हैं.

5 / 8
तेलुगु एक्शन एडवेंचर फिल्म 'मिराई' हिंदी में 7 नवंबर को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने जा रही है. कार्तिक गट्टमनेनी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में तेजा सज्जा और मंचू मनोज लीड रोल में नजर आए हैं.

6 / 8
मानव कौल की मिस्ट्री थ्रिलर 'बारामूला' फिल्म भी 7 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी. मानव फिल्म में डीएसपी सैय्यद रिदवान का किरदार निभाते नजर आएंगे.

7 / 8
मोना सिंह, कुणाल रॉय कपूर, आयशा कडुस्कर और पंकज कपूर की 'थोड़ी दूर थोड़ी पास' वेब सीरीज भी इसी हफ्ते रिलीज होने जा रही है. ये सीरीज 7 नवंबर को जी5 पर दस्तक देगी. इस सीरीज को आप अपनी फैमिली के साथ देख सकते हैं.

8 / 8
मुनव्वर फारूकी की अपकमिंग वेब सीरीज 'फर्स्ट कॉपी सीजन 2' भी इसी हफ्ते ओटीटी पर आ रही है. 5 नवंबर को आप इस वेब सीरीज को एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं. मुनव्वर के साथ-साथ इसमें क्रिस्टल डिसूजा और नवाब शाह भी मुख्य भूमिका में हैं.