
1 / 6
Navpancham Rajyog 2026 Rashifal: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में देवगुरु बृहस्पति को सबसे प्रभावशाली और शुभ ग्रह माना जाता है. सामान्यतः बृहस्पति एक राशि में लगभग एक वर्ष तक गोचर करते हैं, लेकिन वर्तमान समय में वे अतिचारी गति से चल रहे हैं. इसी कारण वर्ष 2026 में गुरु बृहस्पति तीन बार राशि परिवर्तन करने वाले हैं. फरवरी माह में गुरु बृहस्पति बुध ग्रह के साथ संयोग करके नवपंचम राजयोग का निर्माण करेंगे. के अनुसार, गुरु-बुध का यह शुभ राजयोग 17 फरवरी, 2026 से निर्मित होगा.

2 / 6
ज्योतिषाचार्य हर्षवर्द्धन शांडिल्य के अनुसार, यह शक्तिशाली राजयोग तब बनेगा, जब बुध ग्रह मीन राशि में गुरु ग्रह कर्क राशि में स्थित होंगे. आपको बता दें कि जब इन दोनों ग्रहों का नवपंचम राजयोग बनेगा है, तब ये दोनों ग्रहों एक-दूसरे से नवें और पांचवें भाव में रहेंगे और इन दोनों के मध्य 120° की कोणीय दूरी होगी. चाहे वह करियर हो, आर्थिक स्थिति, शिक्षा या पारिवारिक जीवन, इस राजयोग का प्रभाव सभी 12 राशियों के जीवन पर किसी-न-किसी रूप में अवश्य देखने को मिलेगा, लेकिन इन 4 राशि के जातकों को बंपर लाभ मिल सकता है और उनको निवेश किए धन का चौगुना लाभ हो सकता है.

3 / 6
वृषभ राशि - वृषभ राशि वालों के लिए यह समय धन संचय और संपत्ति विस्तार का है. नवपंचम राजयोग आपकी कुंडली में लाभ के नए द्वार खोलेगा. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या वेतन वृद्धि की खबर मिल सकती है. व्यापार में पुराने निवेश अचानक लाभ देने लगेंगे. आर्थिक स्थिरता मजबूत होगी. परिवार के साथ संबंध मधुर होंगे. इस दौरान जमीन, मकान या वाहन से जुड़ा कोई निर्णय भविष्य में बड़ा फायदा दिला सकता है. किसी बड़े लक्ष्य की दिशा में ठोस प्रगति होगी.

4 / 6
कर्क राशि - नवपंचम राजयोग कर्क राशि वालों के लिए विशेष रूप से शुभ रहने वाला है. गुरु स्वयं आपकी राशि में विराजमान होंगे, जिससे भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. रुके हुए काम तेजी से पूरे होंगे. करियर में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जो आगे चलकर बड़ा लाभ देंगी. निवेश से जुड़े फैसले इस समय सही साबित होंगे. पहले लगाए गए धन से अच्छा रिटर्न मिलने के संकेत हैं. पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बढ़ेगी. मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

5 / 6
कन्या राशि - कन्या राशि के जातकों के लिए यह राजयोग मेहनत का पूरा फल देने वाला है. बुध आपकी राशि के स्वामी हैं, इसलिए यह योग आपको विशेष लाभ देगा. करियर में बड़ा ब्रेक मिल सकता है. नई नौकरी या पद परिवर्तन के योग बन रहे हैं. निवेश से जुड़े निर्णय सफल रहेंगे. साझेदारी के काम में फायदा होगा. मानसिक तनाव कम होगा और निर्णय लेने की क्षमता बेहतर होगी. भविष्य को लेकर नई योजनाएं आकार लेंगी.

6 / 6
मीन राशि - मीन राशि के जातकों के लिए यह राजयोग आर्थिक दृष्टि से बहुत मजबूत साबित हो सकता है. बुध आपकी राशि में स्थित होकर बुद्धि, योजना और निर्णय क्षमता को तेज करेंगे. व्यापारियों को नए सौदे और नए निवेश के अवसर मिलेंगे. शेयर, प्रॉपर्टी या लॉन्ग-टर्म निवेश से बड़ा लाभ संभव है. शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के योग बनेंगे. विदेश से जुड़े काम भी आगे बढ़ सकते हैं. आत्मविश्वास में जबरदस्त वृद्धि होगी.