
1 / 6
Budh Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह का खास महत्व है, जिन्हें ग्रहों के राजकुमार के नाम से भी जाना जाता है। जिन लोगों के ऊपर बुध देव मेहरबान होते हैं या जिनकी कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होती है, वो अपने तेज दिमाग से हर परिस्थिति को आसानी से सुलझा लेते हैं। इन लोगों की तर्क शक्ति अच्छी होती है, जिससे ये सामने वाले व्यक्ति को आसानी से प्रभावित कर लेते हैं। इसके अलावा इन लोगों को त्वचा संबंधी समस्याएं नहीं होती हैं, बल्कि स्किन हर समय ग्लो करती है। लेकिन जब-जब बुध की चाल बदलती है तब-तब राशियों के जीवन में परिवर्तन आता है। द्रिक पंचांग के अनुसार, 28 सितंबर को बुध का नक्षत्र गोचर होगा, जिससे इस महीने 4 राशियों को विशेष लाभ होने की संभावना है।

2 / 6
द्रिक पंचांग के मुताबिक, ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह 28 सितंबर 2025 की रात 11 बजकर 9 मिनट पर हस्त नक्षत्र से निकलकर चित्रा नक्षत्र में कदम रखेंगे। बता दें कि ये खगोलीय घटना कन्या राशि में रहते हुए होगी, लेकिन अभी बुध देव सिंह राशि में संचार कर रहे हैं।
---विज्ञापन---

3 / 6
बुध देव की कृपा से मेष राशिवालों के जीवन में चल रही परेशानियां कम होंगी। आप अपने रिश्तों को लेकर सजग होंगे और परिवार को जोड़ने का प्रयास करेंगे। इसके अलावा आपकी त्वचा में निखार आएगा और अपनी सेहत पर ध्यान देंगे, जिससे आप मौसमी बीमारियों से बचे रहेंगे। जिन लोगों का खुद का कारोबार है या जो जातक नौकरी कर रहे हैं, उनके अनावश्यक खर्चों में कमी आएगी जिससे आर्थिक संकट दूर हो जाएगा।

4 / 6
ग्रहों के राजकुमार बुध की कृपा से वृष राशिवालों का आत्मविश्वास बढ़ेगा। कारोबारी वर्ग वित्तीय मामलों में सावधानी बरतेंगे तो आर्थिक नुकसान नहीं होगा। इसके अलावा स्वास्थ्य समस्याएं जल्दी से आपको परेशान नहीं करेंगी। कार्यक्षेत्र में सही समय पर निर्णय लेने से बहुत बड़ा नुकसान टल जाएगा। परिवारवालों के बीच छोटी-मोटी गलतफहमियां उत्पन्न हो रही हैं तो वो खत्म होंगी।
---विज्ञापन---

5 / 6
बुध गोचर के सकारात्मक प्रभाव के कारण कन्या राशिवालों के मान-सम्मान में वृद्धि होगी। आप अपने निर्णय को लेकर संतुष्ट रहेंगे और खुलकर लोगों से अपने दिल की बात कह पाएंगे। इसके अलावा परिवारवालों के साथ तर्क-वितर्क की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी, बल्कि मुश्किल समय में परिवारवाले साथ देंगे।

6 / 6
मेष, वृषभ और कन्या के अलावा तुला राशिवालों का भाग्य भी इस महीने प्रबल रहने वाला है। विवाहित जातकों को कोई खोई हुई चीज मिल सकती है। इसके अलावा मानसिक तनाव कम होगा और आप अपनी डाइट को लेकर सीरियस रहेंगे। खर्चों में कमी आने से तुला के जातकों की बचत बढ़ेगी। साथ ही कुछ अनचाहे साधन से धन की प्राप्ति हो सकती है।