
1 / 8
Mangal Gochar 2025 Rashifal: ज्योतिष दृष्टि से नवंबर माह का पहला दिन खास है क्योंकि सुबह-सुबह मंगल का गोचर हुआ है. मंगल देव को ग्रहों का सेनापति माना जाता है, जो साहस, शक्ति, युद्ध, ऊर्जा, पराक्रम, अग्नि, भूमि और मानसिक क्षमता का प्रतिनिधित्व करते हैं. चलिए जानते हैं मंगल का ये गोचर किन 5 राशियों के जीवन में खुशियां लेकर आया है.

2 / 8
(Credit- Social Media) द्रिक पंचांग के अनुसार, 1 नवंबर 2025 को मंगल ग्रह ने अनुराधा नक्षत्र में गोचर किया है, जिसके स्वामी कर्म और न्याय के दाता शनि हैं. नवंबर माह के पहले दिन मंगल का नक्षत्र गोचर सुबह 3 बजकर 58 मिनट पर हुआ है. अब 19 नवंबर की दोपहर 3 बजकर 10 मिनट तक मंगल देव अनुराधा नक्षत्र में रहेंगे.

3 / 8
मंगल का नक्षत्र गोचर मेष राशिवालों के जीवन में खुशियां लेकर आया है. जहां कुछ लोगों का आत्मविश्वास बढ़ेगा, वहीं कई जातकों की नेतृत्व क्षमता मजबूत होगी. इसके अलावा आर्थिक संकट भी आपके ऊपर अभी नहीं मंडराएगा.

4 / 8
ग्रहों के सेनापति मंगल का नक्षत्र गोचर होना कर्क राशिवालों के लिए एक बहुत बड़ा शुभ संकेत है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में आप अपने करियर में ऊंचा मुकाम हासिल करेंगे. इसके अलावा घर-परिवार में शांति का माहौल रहेगा और आर्थिक स्थिति स्थिर रहेगी.

5 / 8
मंगल का नक्षत्र गोचर कन्या राशिवालों के जीवन में स्थिरता लेकर आया है. यदि किसी के पास आपके पैसे अटके हैं तो वो मिल जाएंगे. इसके अलावा किसी अन्य स्रोत से भी धन लाभ हो सकता है. विवाहित जातकों के घर का माहौल इस दौरान सही रहेगा.

6 / 8
नवंबर माह के शुरुआती दिनों में धनु राशिवालों को आर्थिक लाभ होगा. साथ ही घर का माहौल सही रहेगा. यदि किसी रिश्तेदार से लड़ाई-झगड़ा चल रहा है तो वो खत्म हो जाएगा. वहीं, जिन लोगों की सेहत अच्छी नहीं चल रही है, उनके स्वास्थ्य में सुधार होगा और मानसिक शांति का अहसास होगा.

7 / 8
मेष, कर्क, कन्या और धनु राशि के अलावा मीन राशिवालों के लिए भी नवंबर माह के शुरुआती दिन मंगल देव की कृपा से अच्छे रहेंगे. सिंगल जातकों को जल्द कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा. वहीं, जिन लोगों की शादी हो चुकी है, उनके घर का माहौल तनावपूर्ण नहीं रहेगा. इसके अलावा कामकाजी लोगों की आर्थिक स्थिति में मामूली सुधार होगा.

8 / 8
(Credit- Social Media) डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.