
1 / 8
Mangal Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह का खास महत्व है, जो करीब 45 दिन में राशि परिवर्तन करते हैं. हालांकि, इस बीच कई बार मंगल का नक्षत्र परिवर्तन हो जाता है. चलिए जानते हैं दिसंबर 2025 में कब-कब मंगल ग्रह का गोचर होगा और उसका किन 4 राशियों पर शुभ प्रभाव पड़ने वाला है.

2 / 8
ग्रहों के सेनापति मंगल व्यक्ति की ऊर्जा, शक्ति, साहस, पराक्रम और उत्साह का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि भाईचारे, भूमि, जोश और युद्ध के कारक हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार, जिन लोगों की कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति मजबूत होती है, वो बिना किसी मदद के जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल करते हैं. इसके अलावा व्यक्ति को रक्त संबंधी समस्याओं के होने का खतरा कम हो जाता है.

3 / 8
द्रिक पंचांग के अनुसार, दिसंबर माह में 7 तारीख को रात 8 बजकर 27 मिनट पर मंगल ग्रह का वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में गोचर यानी प्रवेश होगा. इसके बाद 25 दिसंबर को दोपहर 12 बजकर 24 मिनट पर मंगल ग्रह का धनु राशि में रहते हुए ही पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर होगा. 16 जनवरी 2026 की सुबह 4 बजकर 36 मिनट तक मंगल ग्रह धनु राशि में ही रहेंगे.

4 / 8
मंगल ग्रह की विशेष कृपा से दिसंबर का महीना वृषभ राशिवालों के लिए अच्छे से व्यतीत होगा. युवाओं को फोड़े-फुंसी जैसी समस्याएं नहीं होंगी, बल्कि त्वचा में निखार आएगा. कामकाजी लोगों के साथ कोई बड़ी दुर्घटना घटने वाली थी, जो टल गई है. रिश्तों में प्यार भी इस दौरान बरकरार रहने वाला है.

5 / 8
दिसंबर माह में मंगल का होने वाला डबल गोचर कन्या राशिवालों के लिए अच्छा रहेगा. विवाहित जातक अपने क्रोध पर काबू रखेंगे तो रिश्तों में प्यार बरकरार रहेगा. कामकाजी लोगों पर मंडराया आर्थिक संकट दूर होगा और पुराने निवेश से लाभ होना शुरू होगा. सेहत इस दौरान हर उम्र के जातकों की थोड़ी सही रहेगी.

6 / 8
मकर राशिवालों के लिए दिसंबर का महीना अच्छा रहेगा. मंगल ग्रह की कृपा से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और आप अपने निजी जीवन से जुड़ा कोई बड़ा फैसला लेंगे. कामकाजी लोगों को आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा. साथ ही संपत्ति खरीदने का मन बनेगा.

7 / 8
वृषभ, कन्या और मकर के अलावा कुंभ राशिवलाों के लिए भी दिसंबर का महीना सुखमय रहेगा. आप अपने अधूरे काम को पूरा करने में लगे रहेंगे, जिसमें सफलता मिलेगी. विवाहित जातकों के रिश्तों में इस दौरान अच्छा सामंजस्य रहेगा. उम्रदराज जातक पहले से ज्यादा समय घरवालों के साथ बिताएंगे.

8 / 8
(All Photo Credit- Social Media) डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.