
1 / 9
Mahindra XUV 7XO: महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर SUV को नए अवतार में पेश कर दिया है. नई Mahindra XUV 7XO अब पहले से ज्यादा फ्यूचरिस्टिक डिजाइन, हाई-टेक इंटीरियर और एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च हुई है. कंपनी ने इस SUV को ऐसे अपडेट किया है कि यह फैमिली यूज, लॉन्ग ड्राइव और सेफ्टी- तीनों मामलों में एक ऑल-राउंडर पैकेज बन सके. नए लुक से लेकर केबिन के बदलाव तक, XUV 7XO हर एंगल से ज्यादा प्रीमियम महसूस होती है.

2 / 9
नई XUV 7XO के बाहरी डिजाइन में बड़ा बदलाव नजर आता है. इसमें महिंद्रा की आने वाली इलेक्ट्रिक कारों से प्रेरित डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं. आगे की तरफ नए LED हेडलैंप, बूमरैंग शेप DRLs और नया ग्रिल SUV को ज्यादा मॉडर्न और अग्रेसिव लुक देते हैं.

3 / 9
SUV की साइड प्रोफाइल में XUV700 जैसी पहचान बरकरार रखी गई है, लेकिन नए डिजाइन के अलॉय व्हील इसे अलग पहचान देते हैं. पीछे की तरफ फुल-विड्थ LED टेललाइट स्ट्रिप और नया बंपर डिजाइन SUV के लुक को और ज्यादा आकर्षक बनाता है.

4 / 9
XUV 7XO का इंटीरियर अब पहले से कहीं ज्यादा प्रीमियम लगता है. नई अपहोल्स्ट्री और अपडेटेड कलर थीम के साथ केबिन में बड़ा बदलाव किया गया है, जो अंदर बैठते ही एक मॉडर्न और लग्जरी एहसास देता है.

5 / 9
इस SUV में नया तीन-स्क्रीन सेटअप दिया गया है, जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और फ्रंट पैसेंजर के लिए अलग डिस्प्ले शामिल है. इसके साथ नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल भी दिया गया है.

6 / 9
Mahindra XUV 7XO में पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, बॉस मोड के साथ इलेक्ट्रिक फ्रंट पैसेंजर सीट, वायरलेस चार्जिंग और डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं. म्यूजिक के शौकीनों के लिए इसमें 16-स्पीकर Harman Kardon साउंड सिस्टम दिया गया है.

7 / 9
इंजन ऑप्शन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें पहले की तरह 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन मिलते हैं. हालांकि, सस्पेंशन को रीट्यून किया गया है, जिससे अब राइड क्वालिटी पहले से ज्यादा स्मूद और आरामदायक हो गई है. साथ ही इसमें आपको काफी बड़ा लगेज स्पेस मिलता है.

8 / 9
सेफ्टी के मामले में XUV 7XO और भी मजबूत हो गई है. इसमें 540-डिग्री कैमरा सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्ड और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स दिए गए हैं. इसके अलावा Level 2 ADAS फीचर्स भी मौजूद हैं. महिंद्रा का दावा है कि XUV 7XO को Bharat NCAP में हाई सेफ्टी रेटिंग हासिल करने के लिए तैयार किया गया है.

9 / 9
इस गाड़ी में मल्टीजोन एबिएट लाइटिंग मिलती है. कस्टमाइजेबल लाइटिंग जोन्स, जिनकी मदद से आप अपनी ड्राइव के मूड के हिसाब से केबिन का माहौल आसानी से सेट कर सकते हैं.