
1 / 8
Liver Cancer Symptoms: कैंसर एक गंभीर बीमारी है. दुनिया में कई लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं. कैंसर शरीर के अलग-अलग अंगों में हो सकता है. इन्हीं में से एक लिवर का कैंसर भी है. लिवर कैंसर होने का एक बड़ा कारण शराब पीना और बहुत ज्यादा जंक फूड खाना होता है. दरअसल, ऐसी डाइट से लिवर में फैट जमा हो जाता है. फैटी लिवर भी कई बार गंभीर रूप ले लेता है, जो आगे चलकर Liver Cancer में बदल जाता है. पेस अस्पताल के हेपेटोलॉजिस्ट, डॉक्टर गोविंद शर्मा ने इसके शुरुआती लक्षणों के बारे में बताया है.

2 / 8
पेट में दर्द, पेट में दर्द जिसे मेडिकल भाषा में Abdominal Pain कहा जाता है. यह लिवर कैंसर और लिवर की अन्य बीमारियों का प्रमुख लक्षण होता है.

3 / 8
पीलिया, जॉन्डिस होना भी लिवर कैंसर का संकेत होता है. इसमें इंसान की आंखें और शरीर का रंग पीला पड़ जाता है.

4 / 8
भूख में कमी, लिवर कैंसर का एक शुरुआती लक्षण, लॉस ऑफ एपेटाइट भी है. इसका मतलब होता है कि कैंसर पीड़ित मरीज को अब पहले से कम भूख लगती है.

5 / 8
वेट लॉस, कैंसर होने पर शरीर का वजन तेजी से गिरने लगता है. दरअसल, भूख में कमी आना और कम खाने से भी वजन घट जाता है.

6 / 8
पेट में सूजन, लिवर कैंसर में इंसान के एब्डोमिनल एरिया में दर्द के साथ सूजन भी हो जाती है. ऐसी स्थिति में पेट काफी फूला हुआ भी दिखाई देता है.

7 / 8
पैरों में सूजन, डॉक्टर बताते हैं कि लिवर में किसी भी तरह की बीमारी होने पर पैरों में सूजन जरूर होती है. खासतौर पर सुबह के समय ज्यादा सूजन होती है.

8 / 8
उल्टी या मतली, लिवर कैंसर होने पर इंसान को उल्टी भी आती है. सुबह के समय उल्टी महसूस करना या जी घबराना कैंसर का संकेत होता है.