
1 / 8
Unreleased Bollywood Movies List: फिल्मों पर करोड़ों रुपए खर्च होते हैं, बड़े-बड़े सितारे काम करते हैं, लेकिन कुछ के आखिर में प्रोजेक्ट बंद हो जाता है. इससे मेकर्स को भारी नुकसान होता है. यहां हम बात कर रहे हैं ऐसी ही 5 मशहूर अनरिलीज्ड फिल्मों की. आइए जानते हैं.

2 / 8
एक कहानी से लेकर पर्दे पर फिल्म आने तक का सफर आसान नहीं होता. इसमें काफी मेहनत लगती है. कुछ फिल्में तो कभी पर्दे पर आ ही नहीं पाती. फिल्मों को बनाने में मेकर्स के करोड़ों रुपए लगते हैं. बड़े बड़े सितारों का टाइम लगता है. लेकिन फिर भी कुछ फिल्में पर्दे पर रिलीज नहीं हो पाती.

3 / 8
टाइम मशीन- 1992 में शेखर कपूर ने आमिर खान के साथ 'टाइम मशीन' बनानी शुरू की. यह फिल्म समय यात्रा पर आधारित थी, जिसमें आमिर 1990 से 1960 में जाते हैं और अपने माता-पिता से मिलते हैं. फिल्म में रेखा, नसीरुद्दीन शाह, रवीना टंडन जैसे बड़े कलाकार थे. करीब 75% शूटिंग हो चुकी थी, लेकिन पैसे की कमी और डायरेक्टर के अमेरिका चले जाने से फिल्म रुक गई. करोड़ों रुपए लगे, लेकिन फिल्म कभी रिलीज नहीं हुई.

4 / 8
शूबाइट- शूजिट सरकार ने अमिताभ बच्चन के साथ यह फिल्म 2008-2012 के आसपास बनाई. कहानी एक 60 साल के आदमी की है, जो अपनी जिंदगी पर सोचते हुए सफर करता है. यह फिल्म बहुत भावुक और खास थी. अमिताभ बच्चन ने इसमें अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया, लेकिन कानूनी पचड़े और राइट्स की समस्या से यह आज तक रिलीज नहीं हुई. प्रोड्यूसर्स के बीच झगड़े ने करोड़ों रुपए डुबो दिए.

5 / 8
कलिंगा- यह फिल्म 90 के दशक में शुरू हुई थी. इसमें दिलीप कुमार एक जज की भूमिका में थे और सुनील देओल भी जुड़े थे. कहानी एक ईमानदार जज और उसके बेटों के बीच की थी. शुरुआत में बहुत बजट लगा, लेकिन ओवर बजट, सुनील देओल की चोट, बॉम्बे दंगे और दूसरे कारणों से फिल्म बंद हो गई. बहुत सारा पैसा बर्बाद हुआ और फिल्म कभी पूरी नहीं हुई.

6 / 8
पांच- अनुराग कश्यप ने 2001 में अपनी पहली फिल्म 'पांच' बनाई. यह क्राइम थ्रिलर थी, जिसमें के के मेनन, आदित्य श्रीवास्तव जैसे कलाकार थे. फिल्म पुणे की जोशी-अभ्यंकर मर्डर केस से प्रेरित थी, लेकिन सेंसर बोर्ड ने हिंसा, गाली और ड्रग्स दिखाने पर आपत्ति जताई. फिल्म को कई कट्स के बाद भी रिलीज नहीं होने दिया गया. प्रोड्यूसर्स ने बहुत कोशिश की, लेकिन करोड़ों का नुकसान हुआ.

7 / 8
मुन्ना भाई चले अमेरिका- 'मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस.' और 'लगे रहो मुन्ना भाई' के बाद तीसरी फिल्म का ऐलान हुआ. इसमें मुन्ना और सर्किट अमेरिका जाते. राजकुमार हिरानी की फिल्म थी, लेकिन संजय दत्त के जेल जाने और स्क्रिप्ट में बदलाव की वजह से यह प्रोजेक्ट रुक गया. बहुत सारा पैसा लगा और बड़े फैन बेस के बावजूद फिल्म कभी नहीं बनी.

8 / 8
इन सभी फिल्मों में बड़े बड़े कलाकार जैसे अमिताभ बच्चन, आमिर खान, के के मेनन, संजय दत्त जैसे कलाकार शामिल थे. वहीं अनुराग कश्यप जैसे बड़े निर्देशकों की फिल्म इन कारणों की वजह से पर्दे पर रिलीज ही नहीं हो पाई.