
1 / 6
Twins Who Played International Cricket Match Together: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रिश्तेदारों ने एकसाथ मैदान में कदम रखा है, लेकिन ऐसे काफी कम मामले सामने आए हैं, जब जुड़वां भाइयों या जुड़वां बहनों की जोड़ियां अगल-बगल ग्राउंड में नजर आईं हैं. ऐसे मौके इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो जाते हैं. आइए जानते हैं उन 5 ट्विंस क्रिकेटर्स के बारे में जिन्होंने एकसाथ इंटरनेशनल मैच खेला हो.

2 / 6
स्टीव वॉ और मार्क वॉ: इन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे यादगार ट्विंस में गिना जाता है. ऑस्ट्रेलिया की टीम में दोनों भाई पहली बार 5 अप्रैल 1991 को पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार एक टेस्ट मैच में साथ खेलते नजर आए थे. उन्होंने एक साथ वनडे वर्ल्ड कप भी जीता था. भले ही ये जुड़वां भाई हैं, लेकिन इनके चेहरों में फर्क साफ तौर से पहचाना जा सकता है.

3 / 6
हेमिश मार्शल और जेम्स मार्शल: घुंघराले बालों वाले ये भाई दुनिया के पहले आइडेंटिकल ट्विन बर्दर हैं जिन्होंने एकसाथ इंटरनेशनल मेंस टेस्ट खेला. दिसंबर 2005 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑकलैंड शहर के ईडन पार्क में इन्होंने एकसाथ वनडे मैच में शिरकत की और इसी ग्राउंड में, इसी टीम के खिलाफ इन्होंने टेस्ट मैच में भी हिस्सा लिया.

4 / 6
एलेक्स ब्लैकवेल और केट ब्लैकवेल: दोनों जुड़वां बहनों ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली बार 2004 में एकसाथ वनडे मैच खेला. ये आइडेंटिकल ट्विंस वुमेंस वर्ल्ड कप 2005 में भी कंगारू टीम का हिस्सा थीं. एलेक्स की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2010 का महिला वर्ल्ड कप जीता था. वहीं केट का इंटरनेशनल करियर अपनी बहन जितना खास नहीं रहा.

5 / 6
किशोना नाइट और काइसिया नाइट: ये महिला क्रिकेटर्स में वेस्टइंडीज को रिप्रेजेंट करने वाली जुड़वां बहनों की पहली जोड़ी हैं. ये ट्विन सिस्टर्स उस कैरीबियन टीम का हिस्सा थीं जिसने 2016 में आईसीसी वुमेंस टी-20 वर्ल्ड कप जीता था. इन बहनों ने जनवरी 2024 में एक साथ इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

6 / 6
फर्नी ब्लेड और रेने शेविल: जब 1934-1935 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच महिला क्रिकेट इतिहास की पहली टेस्ट सीरीज खेली गई थी तब ये जुड़वां बहनें कंगारू स्क्वॉड का हिस्सा थीं. उनके साथ टीम में उनकी बहन एस्सी शेविल भी थीं, लेकिन वो जुड़वां नहीं थीं, हालांकि तीनों ने एकसाथ एक भी मैच नहीं खेला. ब्रिसबेन में हुए पहले टेस्ट में फर्नी और एस्सी थीं, सिडनी में दूसरे टेस्ट में रेने और एस्सी शामिल थीं, इसके अलावा मेलबर्न में तीसरे टेस्ट में भी रेने और एस्सी थीं. गौरतलब है कि फर्नी शेविल ने शादी के बाद अपना सरनेम चेंज करते हुए 'ब्लेड' रख लिया था.