
1 / 8
Kidney Stone Symptoms in Kids: किडनी हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है. इसका काम शरीर को फिल्टर करने का होता है. इन दिनों किडनी में स्टोन बनने की समस्या बहुत आम हो गई है. अब बच्चों को भी किडनी स्टोन की समस्या होने लगी है. बाल दिवस के मौके पर हमें बच्चों की सेहत से जुड़ी जानकारियों को भी जानना चाहिए. नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. बी. के. उपाध्याय बताते हैं कि किडनी स्टोन में हमारी किडनियों में एक ठोस पदार्थ जमा हो जाता है. इससे दर्द होता है और पेशाब करने में दिक्कत होती है. डॉक्टर ने बच्चों के शरीर में किडनी स्टोन होने पर लक्षणों के बारे में बताया है, इन तस्वीरों से समझते हैं.

2 / 8
पेशाब में दिक्कत, डॉक्टर उपाध्याय के मुताबिक, बच्चों को भी बड़ों की तरह पेशाब करने में दर्द और पास करने में परेशानी हो सकती है. बच्चे के पेशाब का रंग पीला या गुलाबी रंग का आ सकता है.

3 / 8
मतली-उल्टी, बच्चों को किडनी स्टोन होने पर उन्हें बड़ों की तुलना में ज्यादा उल्टी और मतली की समस्या महसूस होती है. खासतौर पर कुछ खाने के बाद या सुबह के समय.

4 / 8
बुखार, बच्चों की किडनियों में स्टोन होने पर उन्हें बार-बार बुखार भी आता है. यह लक्षण लोग इग्नोर करते हैं जबकि कभी-कभी बुखार अन्य बीमारियों की वजह से भी होता है.

5 / 8
चिड़चिड़ापन, अगर बच्चे की किडनी में स्टोन होते हैं तो उसे ज्यादा गुस्सा आएगा और वह पूरे दिन चिड़चिड़ा रहेगा. दरअसल, ऐसा बच्चे के साथ इसलिए होता है क्योंकि उसे दर्द महसूस होता है.

6 / 8
बदबूदार और बुलबुले वाला पेशाब, बच्चों की किडनी में स्टोन होता है तो उनके पेशाब से तेज गंध आती है. इनके पेशाब में आपको झाग भी दिखेगा, जो आमतौर पर बच्चों के पेशाब में नहीं बनता है.

7 / 8
ठंड लगना, किडनी स्टोन की समस्या में ठंड भी लगती है. अगर बच्चे को ठंड महसूस हो रही है तो एक बार अल्ट्रासाउंड जरूर करवाएं.

8 / 8
दर्द, हालांकि, किडनी स्टोन होने पर हर किसी को असहनीय दर्द होता है. इसमें दर्द पीठ और पेट के निचले हिस्से में होता है. मगर बच्चों के साथ इस लक्षण में सबसे ज्यादा गलतफहमी होती है क्योंकि वे पेट दर्द की शिकायत करते हैं जबकि दर्द किडनी स्टोन का होता है.