---विज्ञापन---

SBI के लाखों कस्टमर्स के लिए फायदे की खबर, अब घर बैठे हो सकेगा ये जरूरी काम

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Nov 12, 2024 14:50
Share :

State Bank of India: आज के डिजिटल युग में हर चीज ऑनलाइन हो रही है, और बैंकिंग भी इससे अछूती नहीं है। अगर आपका बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में है और आपको अपनी ब्रांच बदलने की जरूरत है, तो अब आपको इसके लिए बैंक में जाकर लाइन में खड़ा होने की जरूरत नहीं है। अब आप घर बैठे ही अपने SBI अकाउंट की ब्रांच को बदल सकते हैं। इसके लिए बस कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना है और आपका काम हो जाएगा। आइए जानते हैं कि कैसे आप घर बैठे आसानी से अपनी बैंक ब्रांच बदल सकते हैं।

देश का सबसे बड़ा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), अपने ग्राहकों को आरामदायक और बिना परेशानी के लेन-देन के लिए कई ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करता है।

अगर आपका SBI में बचत खाता है और आप अपनी बैंक ब्रांच बदलना चाहते हैं, तो आप SBI की ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करके इसे घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं।

अब इसके लिए आपको ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं है। आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से आसानी से अपने SBI अकाउंट को ब्रांच बदल सकते हैं।

SBI बचत खाता की ब्रांच बदलने के लिए आपको उस नई ब्रांच का कोड चाहिए होगा, जहां आप खाता ट्रांसफर करना चाहते हैं। इसके अलावा, आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड होना चाहिए और आपकी इंटरनेट बैंकिंग सक्रिय होनी चाहिए।

SBI ब्रांच को ऑनलाइन बदलने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया इस प्रकार है: 1. सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट onlinesbi.com पर लॉग इन करें। 2. 'पर्सनल बैंकिंग' ऑप्शन पर क्लिक करें। 3. अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें। 4. इसके बाद आपके सामने ई-सर्विस टैब दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। 5. 'ट्रांसफर सेविंग अकाउंट' पर क्लिक करें। 6. उस अकाउंट को सिलेक्‍ट करें, जिसे आप ट्रांसफर करना चाहते हैं। 7. जिस ब्रांच में अकाउंट ट्रांसफर करना है, उसका IFSC कोड डालें। 8. सभी जानकारी चेक करने के बाद 'कन्फर्म' बटन दबाएं। 9. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। उसे भरकर 'कन्फर्म' बटन दबाएं। 10. कुछ दिनों बाद आपका अकाउंट उस ब्रांच में ट्रांसफर हो जाएगा, जहां आपने अनुरोध किया है।

ऑनलाइन प्रक्रिया के अलावा, आप YONO ऐप या YONO Lite के जरिए भी अपनी ब्रांच बदल सकते हैं। ध्यान रखें कि आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक होना चाहिए, अन्यथा आप बिना OTP के खाता ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Nov 12, 2024 02:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.