
1 / 6
कॉकरोच जगह पाए जाने वाली प्रजातियों में से एक माने जाते हैं. गर्मी, नमी और अंधेरी जगहें इनके लिए सबसे बेस्ट होती हैं, इसलिए ये लगभग पूरी पृथ्वी पर नजर आ जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि धरती पर कुछ ऐसे इलाके भी हैं जहां एक भी कॉकरोच नहीं मिलता? यहां का तापमान और वातावरण इतना कठोर होता है कि कॉकरोच जैसी सख्त जीव भी जीवित नहीं रह पाते. तो आइए जानते हैं कि पृथ्वी के उन स्थानों के बारे में जहां कॉकरोचों का नामोनिशन तक नही होता है.

2 / 6
अंटार्कटिका दुनिया का सबसे ठंडा महाद्वीप है, जहां तापमान -80 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. इतनी कड़ाके की ठंड और भोजन की कमी की वजह से यहां कॉकरोच जीवित रह ही नहीं सकते.

3 / 6
साइबेरिया में ओयम्याकॉन जैसे स्थान पृथ्वी के सबसे ठंडे बसे हुए क्षेत्रों में शामिल हैं. यहां की ठंडी हवा और जमी हुई जमीन कॉकरोच के लिए जीवन असंभव बना देती है. इसलिए यहां आपको एक भी कॉकरोज नहीं दिखेगा.

4 / 6
हिमालय की ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी, बेहद कम तापमान के कारण कॉकरोच वहां नहीं पाए जाते. एवरेस्ट जैसे शिखरों पर इनका जीवित रहना नामुमकिन है.

5 / 6
कुछ दूरवर्ती द्वीप ऐसे हैं जहां इंसानी गतिविधियों का लगभग कोई असर नहीं है. वहां का सीमित पर्यावरण कॉकरोच के जीवन को सपोर्ट नहीं करता.

6 / 6
ग्रीनलैंड का केंद्रीय हिस्सा पूरी तरह बर्फ से ढका होता है. यहां की कठोर जलवायु और बेहद कम तापमान की वजह से कॉकरोच पैदा होना या जीवित रहना संभव नहीं है.