
1 / 6
Ganesh Chaturthi 2025: ऐसे बहुत से लोग हैं जो गणेश चतुर्थी पर पंडाल में दर्शन करने जाते हैं। खासकर महिलाएं इस दिन खास अंदाज में सज-धज कर निकलती हैं। अगर आप भी उन्हीं में से हैं, तो आइए जानते हैं कुछ खूबसूरत ईयरकफ डिजाइनों के बारे में, जिन्हें पहनकर आप गणेश पंडाल में अपनी लुक को और भी खास बना सकती हैं।

2 / 6
मोर की डिजाइन वाले ईयरकफ बहुत सुंदर लगते हैं। ये पारंपरिक के साथ आपके लुक में चार चांद लगा देते हैं। आप चाहें तो इन्हें कुर्ता, सूट या साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं।
---विज्ञापन---

3 / 6
फुल कवरेज वाले ईयरकफ कान को पूरी तरह ढकते हैं और बहुत ही रॉयल लुक देते हैं। ये साड़ी या भारी सूट के साथ शानदार दिखते हैं।

4 / 6
हाफ कवरेज डिजाइन वाले ईयरकफ इन दिनों काफी वायरल हो रहे हैं। ये लाइटवेट होते हैं और किसी भी ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ बहुत अच्छे लगते हैं।
---विज्ञापन---

5 / 6
हेयर ईयरकफ हेवी ड्रेस के साथ एकदम परफेक्ट चॉइस होते हैं। यदि आप गणेश चतुर्थी पर साड़ी पहन रही हैं तो ये आपके लुक को एक रॉयल टच दे सकते हैं।

6 / 6
मोती डिजाइन वाले ईयरकफ बहुत ही एलिगेंट और सिंपल होते हैं। ये हर तरह की ड्रेस के साथ मेल खाते हैं और आपकी खूबसूरती को निखारते हैं।