
1 / 7
Diwali 2025 Rashifal: दिवाली, हिंदुओं के सबसे बड़े व खास त्योहारों में से एक है. इस दिन लोग भगवान गणेश और धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं. साथ ही रातभर पटाखे जलाते हैं. इस बार 20 अक्टूबर 2025, वार सोमवार को दिवाली का पर्व मनाया जाएगा. ज्योतिष दृष्टि से देखें तो दिवाली से पहले और बाद का समय बेहद खास है क्योंकि इस दौरान कई शुभ योग, युति और महायुति का निर्माण हो रहा है. द्रिक पंचांग के अनुसार, दिवाली के एक दिन बाद यानी 21 अक्टूबर 2025 को तुला राशि में बुध ग्रह, सूर्य ग्रह और चंद्र देव मौजूद होंगे, जिससे महायुति बन रही है. चलिए जानते हैं ये महायुति किन-किन राशियों के लिए अच्छी रहेगी.

2 / 7
पंचांग के अनुसार, 17 अक्टूबर को ग्रहों के राजा सूर्य तुला राशि में गोचर करेंगे, जिसके बाद 21 अक्टूबर 2025 को चंद्र देव भी तुला राशि में कदम रखेंगे. वहीं, बुध देव इस समय तुला राशि में ही मौजूद हैं. 3 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर तक बुध देव तुला राशि में ही रहेंगे. ऐसे में दिवाली के एक दिन बाद यानी 21 अक्टूबर 2025 को तुला राशि में बुध ग्रह, सूर्य ग्रह और चंद्र देव की महायुति बनेगी.
---विज्ञापन---

3 / 7
दिवाली के बाद तुला राशि में महायुति बनना वृषभ राशिवालों के लिए शुभ रहेगा. आपको अचानक कहीं से धन की प्राप्ति हो सकती है, जिससे कुछ समय के लिए पैसों की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके अलावा आप खुद का घर खरीदने का फैसला भी कर सकते हैं.

4 / 7
तुला राशि में बुध ग्रह, सूर्य ग्रह और चंद्र देव की महायुति बनना कन्या राशिवालों के लिए लाभदायक रहेगा. धन-धान्य में बढ़ोतरी होने से कामकाजी लोगों का मन प्रसन्न रहेगा. उम्रदराज जातकों को घर के बच्चों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा. साथ ही सेहत अच्छी रहेगी. इसके अलावा घरवालों के बीच आई दूरियां खत्म हो जाएंगी.
---विज्ञापन---

5 / 7
दिवाली के बाद का समय कई मायनों में धनु राशिवालों के लिए अच्छा रहेगा. कामकाजी जातक विभिन्न माध्यमों से धन कमाएंगे. साथ ही जीवन में स्थिरता आएगी. इसके अलावा रिश्तों में सुधार होगा और घर में खुशी का माहौल रहेगा. वहीं, जो लोग किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें उसमें सफलता मिल सकती है.

6 / 7
वृषभ, कन्या और धनु के अलावा मीन राशिवालों के लिए भी दिवाली के बाद का समय अच्छा रहेगा. बिजनेसमैन की यदि कोई डील बीते कुछ समय से फाइनल नहीं हो रही है तो वो लॉक हो जाएगी. नौकरीपेशा जातकों को इस बार मोटा बोनस और काम के गिफ्ट मिलेंगे, जिससे बेहद खुशी होगी. वहीं, उम्रदराज जातकों की सेहत में सुधार होगा और परिवारवालों के साथ खुशी के पल साझा करने का अवसर मिलेगा.

7 / 7
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.