---विज्ञापन---

Diwali से पहले टूटा इन 7 कपल का रिश्ता, ‘पिया’ के बिना मनाएंगी त्योहार

Edited By : Hema Sharma | Updated: Oct 26, 2024 12:04
Share :

Couples Who Divorce Before Diwali: दिवाली (Diwali 2024) जल्द ही आने वाली है, जिसके लिए सभी सुपर एक्साइटेड हैं। वहीं एंटरटेनमेंट जगत में इस फेस्टिवल से पहले किसी के घर में नन्हा मेहमान आया है, तो किसी की शादी हुई है। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिनका रिश्ता टूटा है। आज हम उसी टॉपिक पर स्टोरी बना रहे हैं जिसमें हम ये बताने वाले हैं कि वो कौन-कौन से सेलेब्स हैं जिनका इस साल यानी 2024 में घर टूटा है। इस लिस्ट में एक नहीं बल्कि कई नाम हैं। तो चलिए फिर देर किस बात की जल्दी से जान लेते हैं उनके नाम...

एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने दो बार शादी की, पहले सीक्रेट वेडिंग और फिर रॉयल शादी। उनका एक बेटा भी है जो शादी से पहले ही हो गया था। लेकिन कपल का रिश्ता लंबा नहीं चला और साल 2024 में दोनों का तलाक हो गया। अब दोनों अकेले ही दिवाली मनाने वाले हैं।

हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल और भरत तख्तानी का कई साल पुराना शादी का रिश्ता भी इसी साल यानी 2024 में टूट गया है। दोनों ने इस रिश्ते पर खुद ही सोशल मीडिया के जरिए मोहर लगाई थी, ऐसे में उनको भी तलाक के बाद की पहली दिवाली होगी।

उर्मिला मातोंडकर और उनके पति मॉडल मोहसिन अख्तर मीर का तलाक कंफर्म हो गया है। रंगीला गर्ल और बिजनेसमैन मोहसिन की शादी साल 2016 में हुई थी।

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर का भी उनके दूसरे पति निखिल पटेल से इसी साल तलाक हो गया है। ऐसे में अब दोनों अपने-अपने बच्चों के साथ अकेले ही दिवाली मनाने वाले हैं।

खल्लास गर्ल ईशा कोपिकर का उनके पति टिम्मी नारंग का भी साल 2024 के मिड में तलाक हो गया है। एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा सोशल मीडिया के माध्यम से किया है। अब एक्ट्रेस पिया के बिना दिवाली मनाने वाली हैं।

टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा का उनके पाकिस्तानी पति शोएब मलिक से तलाक हो गया है। हालांकि शोएब ने तो शादी कर ली है लेकिन सानिया अकेले ही अपने बच्चे के साथ दिवाली मनाने वाली हैं।

भाभी जी घर पर हैं की अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे का भी इसी साल तलाक हो गया है। एक्ट्रेस ने खुद इस बारे में बताया। हालांकि उन्होंने शो को भी छोड़ दिया है।

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Oct 26, 2024 12:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.