
1 / 11
क्रिकेट के मैदान पर रिकॉर्ड बनना और टूटना यूं तो आप बात है. हालांकि, 22 गज की पिच पर ऐसे भी कुछ रिकॉर्ड्स कायम हुए हैं, जिनका टूटना लगभग असंभव सा नजर आता है. आइए ऐसे ही 10 महारिकॉर्ड के बारे में आपको बताते हैं.

2 / 11
सचिन तेंदुलकर क्रिकेट इतिहास के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके नाम सेंचुरी का शतक है. सचिन ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 100 शतक जमाए, जिसमें से 51 टेस्ट में आए तो 49 सेंचुरी उन्होंने वनडे फॉर्मेट में जड़ी. यह रिकॉर्ड शायद ही कभी टूट पाएगा.

3 / 11
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ इकलौते ऐसे बैटर हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर के दौरान एक बार भी गोल्डन डक पर आउट नहीं हुए. राहुल ने टेस्ट में कुल 286 पारियां खेलीं, लेकिन वह कभी भी पहली बॉल पर आउट नहीं हुए.

4 / 11
वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 400 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. लारा के इस रिकॉर्ड के आसपास अब तक कोई नहीं भटक सका है और भविष्य में भी इस रिकॉर्ड का टूट पाना बेहद मुश्किल ही नजर आता है.

5 / 11
रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक नहीं, बल्कि तीन डबल सेंचुरी लगाई है. रोहित के अलावा कोई भी अन्य बैटर 50 ओवर के फॉर्मेट में एक से ज्यादा दोहरा शतक नहीं जड़ सका है.

6 / 11
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. मुरलीधरन ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में कुल 800 विकेट चटकाए. उनके इस रिकॉर्ड का टूट पाना नामुमकिन ही लगता है.

7 / 11
सर जैक हॉब्स के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 199 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. व्हाइट बॉल की तरफ प्लेयर्स और फैन्स की बढ़ती दीवानगी को देखते हुए इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज के इस रिकॉर्ड का टूट पाना काफी मुश्किल नजर आता है.

8 / 11
टेस्ट क्रिकेट में सबसे बेहरीन बैटिंग औसत रखने का रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन के नाम दर्ज है. उन्होंने अपने करियर के दौरान 99.94 की एवरेज से रन बनाए. कहा जाता है कि अगर वह अपने करियर की आखिरी इनिंग में जीरो पर आउट नहीं हुए होते, तो उनका औसत 100 का होता.

9 / 11
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर विल्फ्रेड रोड्स टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. उन्होंने 1930 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 52 साल और 165 दिन की उम्र में डेब्यू किया था. यह रिकॉर्ड शायद ही कभी टूट पाएगा.

10 / 11
इंग्लैंड के पूर्व स्पिन गेंदबाज हेडली वेरिटी के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है, जो शायद ही कभी टूट सकेगा. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नॉटिंघमशायर के खिलाफ खेले गए मैच में एक पारी में महज 10 रन देकर 10 विकेट निकाले थे. इस स्पेल के दौरान उन्होंने 7 विकेट तो सिर्फ 15 गेंदों के अंदर झटक लिए थे.

11 / 11
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व फास्ट बॉलर जेसन गिलेस्पी बतौर नाइटवॉचमैन सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 2006 में 201 रनों की लाजवाब पारी खेली थी.