
1 / 7
Chhath Puja 2025: छठ पूजा का महापर्व आज से पूरे देश में शुरू हो गया है. अनुराधा पौडवाल का 'अरघ के बेर' गाना ऐसा है जिसे यूट्यूब पर करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं. आज भी 2 साल बाद ये गाना सबका फेवरेट बना हुआ है. छठ का महापर्व इस गाने के बिना अधूरा सा माना जाता है. अनुराधा पौडवाल के साथ इस गाने को कविता पौडवाल ने भी गाया है. हालांकि यूट्यूब पर इसे 5 साल पहले ही रिलीज किया गया है.

2 / 7
अनुराधा पौडवाला के 'अरघ के बेर' को यूट्यूब पर तकरीबन 2 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. हर साल इस गाने को जरूर सुना जाता है.

3 / 7
छठ का ये फेमस गीत साल 2001 में रिलीज हुआ था. लेकिन यूट्यूब पर इस गाने को 5 साल पहले ही रिलीज किया गया था.

4 / 7
छठ के इस गाने को खूब पसंद किया जाता है. आज भी ये ऑडियंस का फेवरेट बना हुआ है. लोग इसे हर साल महापर्व पर सुनते हैं.

5 / 7
अनुराधा पौडवाल के इस छठ गीत को टी-सीरीज भक्ति सागर के ऑफिशियल यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. हालांकि इस वीडियो में गाने के सिर्फ लिरिक्स ही देखने को मिल रहे हैं.

6 / 7
छठ पूजा के इस फेमस गीत के म्यूजिक डायरेक्टर सुरिंदर कोहली हैं. वहीं 'अरघ के बेर' के लिरिक्स को विनय बिहारी ने लिखे हैं.

7 / 7
अनुराधा पौडवाला के इस गीत के म्यूजिक एल्बम का नाम छठ पूजा के गीत है. इस एल्बम में इस गाने के साथ-साथ और भी कई छठ के गाने हैं, जिन्हें काफी पसंद किया गया.