
1 / 9
Bollywood Celebrities Died On Plane Crash: Ajit Pawar की तरह इन 3 बॉलीवुड हस्तियों ने भी प्लेन क्रैश में जान गंवाई थी. इन लोगों में किसी का करियर पीक पर था, तो एक एक्ट्रेस 7 महीने की प्रेग्नेंट थी. यह घटना काफी दुखद थी, जिसके बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री में मातम छा गया.

2 / 9
फिल्मी दुनिया में भी कई ऐसे लोग थे, जिन्होंने अपनी जान प्लेन क्रैश में गंवाई थी. यह सभी कलाकार अपनी करियर की पीक पर थे. लेकिन फ्लाइट में बैठकर उन लोगों ने अपनी जिदंगी की आखिरी सांसे भरीं. (Credit- Printerest)

3 / 9
इन हस्तियों में एक एक्ट्रेस तो 7 महीने की प्रेग्नेंट भी थी. इस घटना से पूरा देश हिल गया था. हाल ही अजीत पवार की भी जान प्लेन क्रैश में चली गई है, जिसका शोक पूरा बॉलीवुड में छाया हुआ है. (Credit- Printerest)

4 / 9
साउथ एक्ट्रेस सौंदर्या- सौंदर्या साउथ की बहुत बड़ी स्टार थीं. उन्होंने 'सूर्यवंशम' में अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था. ये फिल्म बहुत हिट हुई और सौंदर्या घर-घर में मशहूर हो गईं. वे तेलुगु, कन्नड़, तमिल और मलयालम फिल्मों में काम करती थीं. वे इस समय अपने करियर के पीक पर थीं.(Credit- Printerest)

5 / 9
17 अप्रैल 2004 को वे बेंगलुरु से एक छोटे प्लेन में सवार हुईं. वे राजनीतिक रैली के लिए जा रही थीं. तभी प्लेन टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद क्रैश हो गया. सौंदर्या उस समय 7 महीने की प्रेग्नेंट थीं. हादसे में वे, उनका भाई और बाकी लोग मौके पर ही मर गए. उनकी बॉडी इतनी जली हुई थी कि पहचानना मुश्किल हो गया. इस मौत से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को सदमा लगा था. (Credit- Printerest)

6 / 9
तरुणि सचदेव एक बच्ची अभिनेत्री थीं. वे 'पा' फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ दिखी थीं. वे रसना की ऐड में भी बहुत फेमस थीं. 'रसना गर्ल' के नाम से जानी जाती थीं. वे कई ऐड और फिल्मों में काम कर चुकी थीं. उनका करियर शुरू ही हुआ था और बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा था.(Credit- Printerest)

7 / 9
तभी 14 मई 2012 को, अपनी 14वीं बर्थडे पर, उन्होंने नेपाल फ्लाइट ली, जिसमें प्लेन क्रैश के दौरान उन्होंने अपनी जान गवां दी. उनकी मां भी साथ थीं और दोनों की मौत हो गई. ये हादसा नेपाल के जोमसोम एयरपोर्ट के पास हुआ. तरुणि की मौत ने सबको बहुत दुखी किया. (Credit- Printerest)

8 / 9
ओमकार 'नदिया के पार' फिल्म में सचिन के बड़े भाई का रोल निभाकर फेमस हुए थे. ये फिल्म बहुत हिट हुई. वे हिंदी फिल्मों में अच्छे किरदार करते थे. उनका करियर अच्छा चल रहा था. तभी एक प्लेन क्रैश में उनकी भी मौत हो गई. ये हादसा दुखद था और फिल्म इंडस्ट्री को झटका लगा.(Credit- Printerest)

9 / 9
हाल ही में अजीत पवार ने प्लेन क्रैश में अपनी जान गवां दी. इस क्रैश से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है. आज सभी उनके लिए शोक में डूबे हुए हैं. इस दौरान प्लेन क्रैश में इन 3 सितारों ने भी अपनी जान गंवाई थी. (Credit- Printerest)