
1 / 9
Bigg Boss 19 House Photos: सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' के घर की शानदार फोटोज सामने आ गई हैं। इसमें असेंबली, सीक्रेट, कन्फेशन रूम, गार्डन एरिया, जिम, किचन सभी की तस्वीरें शामिल हैं।

2 / 9
'बिग बॉस 19' के घर की फोटोज सामने आ गई है। शो के 19वें सीजन का घर बेहद लग्जरी है। सलमान खान के शो के घर की झलक देखने के बाद फैंस इसके लिए और भी एक्साइटेड हो गए हैं।
---विज्ञापन---

3 / 9
सलमान खान के शो के घर की जिम कमाल की है। सामने आई फोटो में देखा जा सकता है कि जिम में मशीनें रखी गई हैं। यहां पर कंटेस्टेंट्स रोज सुबह जिम करते नजर आएंगे।

4 / 9
ये सलमान खान के शो के घर का बेडरूम एरिया है, जो कमाल का है। यहां पर शो के कंटेस्टेंट्स रात में आराम कर सकेंगे। सामने आए फोटो में देखा जा सकता है कि कई सारे सिस्तर इस बेडरूम में हैं।
---विज्ञापन---

5 / 9
बिग बॉस 19 के घर का किचन एरिया भी कमाल का है। यहां पर कंटेस्टेंट्स का खाना बनेगा। साथ ही किचन एरिया असली पॉवर का अड्डा भी बनने वाला है। देखना होगा कि यहां पर क्या-क्या होता है?

6 / 9
ये बिग बॉस 19 के घर का सीक्रेट रूम है। देखने वाली बात होगी कि इस बार शो के घर के सीक्रेट रूम में क्या-क्या होता है? शो के घर के सीक्रेट रूम का बैड का कलर शो के घर के कलर से मिलता-जुलता है।

7 / 9
बिग बॉस 19 के घर का कन्फेशन रूम भी बेहद कमाल का है। सामने आई फोटो में देखा जा सकता है कि एक कलरफुल बाज नजर आ रहा है। बाज के पंखों के बीच में एक सोफा नजर आ रहा है। साथ ही एक टेबल भी रखी है।

8 / 9
ये शो के घर का लिविंग रूम है। इसमें बड़ा-सा सोफा नजर आ रहा है। यहां पर शो के कंटेस्टेंट आराम से बातचीत कर सकेंगे और अपने विचार एक-दूसरे के साथ शेयर कर सकेंगे।

9 / 9
ये शो के घर का असेंबली रूम है और यहां पर घर के मुद्दे सुलझाए जाएंगे। देखने वाली बात होगी कि इस असेंबली रूम में और क्या-क्या होता है?