
1 / 9
कुछ फिल्मों में अच्छे एक्टर और ढ़ेर सारा पैसा डालने पर भी बॉक्स ऑफिस पर मूवी पिट जाती है. कमाल की कहानी और एक्टिंग भी लोगों को दिल नहीं जीत पाते. इस फेहरिस्त में ये 5 फिल्में सबसे आगे हैं. आइए जानते हैं.

2 / 9
कई सारे प्रोडक्शन हाउस फिल्म बनाने से पहले बजट तैयार करते हैं, जिसमें भारी भरकम मात्रा में पैसा लगाया जाता है. कई अच्छे एक्टर्स हायर किए जाते हैं, जिनका लोगों पर कमांड होता है. मगर फिर भी कुछ मूवीज बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाती. (Credit- Printerest)

3 / 9
दमदार एक्टिंग, लैविश सेट, सुंदर और महंगे कॉस्टयूम, साउंड इफेक्ट होने के बावजूद भी फिल्म कमाल नहीं कर पाती. ऐसीा कई फिल्में हैं, जिन पर बड़ी मात्रा में पैसा लगाया गया, लेकिन उन्होंने बिल्कुल कमाई करके नहीं दी. आइए जानते हैं. (Credit- Printerest)

4 / 9
मैदान (Maidaan)- अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित थी. फिल्म में देवगन की धांसू एक्टिंग और कहानी की हर तरफ तारीफ हुई, मगर फिर भी फिल्म पर्दे पर नहीं चली. फिल्म का बजट करीब 250 करोड़ रुपये था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई. (Credit- Printerest)

5 / 9
83 (Eighty-Three)- रणवीर सिंह ने इस फिल्म में कपिल देव का किरदार इतने शानदार तरीके से निभाया कि लोग ऐसी एक्टिंग देखकर दंग रह गए. 1983 वर्ल्ड कप की जीत पर बनी यह फिल्म क्रिटिक्स की पसंदीदा रही. भारी-भरकम बजट और शानदार स्क्रिप्ट होने के बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 'फ्लॉप' साबित हुई. इस फिल्म को फेल होने के पीछे का कारण कोराना वायरस बताया गया. (Credit- Printerest)

6 / 9
विक्रम वेधा (Vikram Vedha)- ऋतिक रोशन और सैफ अली खान जैसे दो बड़े सुपरस्टार्स जब एक साथ पर्दे पर आए, तो लगा कि फिल्म रिकॉर्ड तोड़ देगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. यह फिल्म इसी नाम की साउथ फिल्म की रीमेक थी. फिल्म की एक्टिंग और डायरेक्शन लाजवाब था, लेकिन हिंदी दर्शकों ने ओरिजिनल फिल्म को पहले ही यूट्यूब या ओटीटी पर देख लिया था. इसीलिए ये मूवी बुरी तरह पिट गई. (Credit- Printerest)

7 / 9
लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha)- आमिर खान की यह फिल्म हॉलीवुड क्लासिक 'फॉरेस्ट गंप' का आधिकारिक रीमेक थी. फिल्म में एक्टिंग और इमोशन्स की कमी नहीं थी, लेकिन रिलीज से पहले फिल्म को लेकर हुए विवादों और 'बॉयकॉट' ट्रेंड ने इसकी कमर तोड़ दी. करीब 180 करोड़ रुपये में बनी यह फिल्म अपनी लागत का आधा भी मुश्किल से कमा पाई. (Credit- Printerest)

8 / 9
एन एक्शन हीरो (An Action Hero)- आयुष्मान खुराना की यह फिल्म अपनी अनोखी स्क्रिप्ट और तेज़ रफ़्तार कहानी के लिए जानी जाती है. फिल्म को समीक्षकों ने खूब सराहा, लेकिन सिनेमाघरों में दर्शक ही नहीं पहुंचे. कम बजट की फिल्मों के उस्ताद माने जाने वाले आयुष्मान की यह फिल्म कब आई और कब गई, पता ही नहीं चला. (Credit- Printerest)

9 / 9
कई बार सबकुछ अच्छा होने पर भी फिल्म नहीं चल पाती. इसके पीछे कई बाहरी कारण होते हैं, जैसे कि 83 में कोराना वायरस आ जाना, विक्रम वेधा का रीमेक देख लेने पर दर्शकों का जोश कम हो जाना आदि. इन कारणों पर भी एक फिल्म का सक्सेसरेट टिका होता है. कई बार सिर्फ धांसू एक्टिंग और लग्जरी सेट से लोगों का मन नहीं बहलता है. (Credit- Printerest)