---विज्ञापन---
Best Highways In India: ये हैं देश के 7 सबसे खूबसूरत हाईवे, ‘सड़कों पर ही नजर आ जाएगी जन्नत’
Best Highways In India: लॉन्ग ड्राइव के लिए जगह की तलाश कर रहे हैं? आपकी इस परेशानी का सॉल्यूशन हमने निकाल लिया है। अब लंबी दूरी के लिए ट्रेन या हवाई जहाज की नहीं, बल्कि सिर्फ गाड़ी की जरूरत है। अगर आप रोड ट्रिप के शौकीन हैं, तो देश के इन 7 हाइवे रूट्स पर एक बार जरूर जाएं। यहां की सड़कों पर आपको भारत का प्राकृतिक सौंदर्य दिखेगा। इन सड़कों के सुंदर नजारे आपका मन मोह लेंगे।
NH 1, दिल्ली-लाहौर हाइवे- इस हाईवे को ऐतिहासिक मार्ग माना जाता है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। दिल्ली से लाहौर जाने वाले इस मार्ग पर आपको हरियाली, गांवों का अद्भुत दृश्य और पंजाब के खेतों का नजारा देखने को मिलेगा। यह मार्ग कैथल से पानीपत होकर गुजरता है।
NH 44, सिलीगुड़ी से जम्मू तक- यह सड़क मार्ग भारत के सबसे लंबे हाईवे रूट्स में से एक है। यह हाईवे भी अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए मशहूर है। इस रूट में हिमालय की पहाड़ियां, घने जंगल और छोटे-छोटे झरने देखने को मिलेंगे। इसे कश्मीर टू कन्याकुमारी रूट भी कहते हैं। यह सड़कमार्ग 11 राज्यों से निकलता है।
लेह-मनाली हाईवे- यह हाईवे हर बाइकर्स और ट्रैवलर का मोस्ट पॉपुलर रूट है। इस रूट पर समतल रास्तों से लेकर ऊंची पहाड़ियां और बर्फ से ढकी घाटियां भी देखने को मिलती हैं। अगर रोड ट्रिप के शौकीन हैं, तो इस हाईवे को एकबार जरूर एक्सप्लोर करें। यह सड़क चंद्रताल, रोहतांग पास और लाहौल स्पीति जैसी जगहों से गुजरती है।
बैंगलोर-ऊटी -प्रकृति से प्यार करने वाले लोगों को इस रूट का भ्रमण एक बार जरूर करना चाहिए। बैंगलोर से ऊटी जाने वाला यह सड़क मार्ग साउथ के ट्रैवलर्स के बीच काफी मशहूर है। यह हाईवे इंडिया के टॉप मोस्ट हाईवे में शामिल है।
शिलांग-चेरापूंजी- खूबसूरत सड़क मार्गों में शिलांग और चेरापूंजी रूट भी शामिल है। यह सड़क मार्ग धुंध से घिरा रहता है लेकिन यहां का सुंदर नजारा आपका मन मोह लेगा।
मुंबई-गोवा- महाराष्ट्र के सैलानियों के बीच मुंबई-गोवा हाईवे भी काफी मशहूर है। इस रूट को मुंबई से गोवा बाय रोड पहुंचने के लिए बनाया गया था, जिसे NH66 के नाम से जाना जाता है। यह हाईवे समुद्र तट के साथ-साथ गुजरता है।
गुवाहाटी-तवांग- गुवाहाटी को तवांग से जोड़ने वाला यह मार्ग अरुणाचल प्रदेश में मौजूद है। यहां घूमने के लिए परमिट की जरूरत पड़ती है, लेकिन नजारों के मामले में यह हाईवे बेस्ट है।
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।