
1 / 8
Bollywood Actresses Business Empire: बॉलीवुड में ज्यादातर अभिनेत्रियों को सिर्फ ब्यूटी या उनकी एक्टिंग के मामले में जज किया जाता है. मगर कुछ अदाकारओं ने ब्यूटी और एक्टिंग में अपना सिक्का जमाने के साथ करोड़ों का बिजनेस भी खड़ा किया. आइए जानते हैं.

2 / 8
बॉलीवुड में अभिनेत्रियों को सिर्फ उनकी एक्टिंग स्किल और ब्यूटी से पहचाना जाता है. मगर कुछ ऐसी भी अदाकाराएं हैं, जिन्होंने बिजनेस के क्षेत्र में भी झंडे गाड़े हैं. इन 5 अभिनेत्रियों का काफी बड़ा बिजनेस एम्पायर है, जिसको पूरी दुनिया में काफी पसंद भी किया जाता है. आइए जानते हैं. (Credit- Printerest)

3 / 8
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे बड़ी सुपरस्टार हैं. उन्होंने अपनी ब्यूटी ब्रांड 82°E शुरू की, जो स्किनकेयर और सेल्फ-केयर प्रोडक्ट्स बेचती है. ये ब्रांड बहुत तेजी से बढ़ रहा है और लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. इसके अलावा दीपिका ने कई स्टार्टअप में पैसा लगाया है, जैसे Epigamia (योगर्ट ब्रांड), BluSmart (इलेक्ट्रिक टैक्सी) और Purplle (ब्यूटी ऐप). उनकी स्मार्ट सोच ने करोड़ों का बिजनेस खड़ा कर दिया है. (Credit- Printerest)

4 / 8
कटरीना कैफ अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अपना खुद का मेकअप ब्रांड Kay Beauty लॉन्च किया. ये ब्रांड Nykaa के साथ मिलकर काम करता है और इसमें 200 से ज्यादा प्रोडक्ट्स हैं. ये प्रोडक्ट्स वीगन, क्रुएल्टी-फ्री और लंबे समय तक चलने वाले हैं. कटरीना ने अपनी मेहनत से इस ब्रांड को बहुत बड़ा बना दिया है और ये अब करोड़ों का बिजनेस है. (Credit- Printerest)

5 / 8
प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड से हॉलीवुड तक पहुंचीं और अब बिजनेस में भी कमाल कर रही हैं. उन्होंने अपना हेयरकेयर ब्रांड Anomaly शुरू किया, जो अमेरिका और भारत में बहुत हिट है. इसके अलावा उन्होंने न्यूयॉर्क में रेस्टोरेंट Sona खोला और Bumble (डेटिंग ऐप) में निवेश किया. उनकी प्रोडक्शन कंपनी Purple Pebble Pictures भी अच्छा काम कर रही है. प्रियंका ने अकेले दम पर ग्लोबल लेवल का बिजनेस एम्पायर बनाया है. (Credit- Printerest)

6 / 8
आलिया भट्ट युवा और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. उन्होंने बच्चों के लिए सस्टेनेबल कपड़ों का ब्रांड Ed-a-Mamma शुरू किया, जो पर्यावरण के लिए अच्छा है. ये ब्रांड बहुत तेजी से बढ़ा और अब इसकी वैल्यू करोड़ों में है. आलिया ने EduFund जैसे स्टार्टअप में भी निवेश किया. उनकी समझदारी ने उन्हें बिजनेस में भी सुपरस्टार बना दिया. (Credit- Printerest)

7 / 8
तापसी पन्नू अपनी मेहनत और दिमागी ताकत के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने पुणे सेवन एसेस नाम की बैडमिंटन टीम खरीदी और स्पोर्ट्स बिजनेस में एंट्री की. साथ ही फिल्मों से भी अच्छी कमाई करती हैं. उनकी नेट वर्थ 46 करोड़ से ज्यादा है. तापसी दिखाती हैं कि एक्ट्रेस बनकर भी बड़ा बिजनेस खड़ा किया जा सकता है. (Credit- Printerest)

8 / 8
ये सभी एक्ट्रेस सिर्फ ब्यूटी में ही आगे नहीं हैं बल्कि ब्रेन का भी खूब इस्तेमाल करती हैं. इन एक्ट्रेसस के सभी ब्रेन्ड्स दुनियाभर में मशहूर हैं. सभी महिलाएं सिर्फ स्क्रीन पर ही नहीं बल्कि बिजनेस इंडस्ट्री में भी तहलका मचा रही हैं. इनको ब्यूटी विद ब्रेन का कहना गलत नहीं होगा. (Credit- Printerest)