
1 / 8
Baba Vanga Gold Prediction come true january 2026: बुल्गारिया के नेत्रहीन बाबा वेंगा की 2026 में सोने के दाम को लेकर की गई भविष्यवाणी सच होने लगी है. जब अक्टूबर 2025 में रिकार्ड हाईलेवल दाम एक लाख 33 हजार पर पहुंचे सोने के रेट कम होने लगे थे तो बाबा वेंगा की प्रीडिक्शंस में पीली धातु के रेट बढ़ने की आशंका जताई थी, वहीं अब सच हो रही है.

2 / 8
2026 शुरू होते ही सोने के दाम बढ़ने लगे हैं. बाबा वेंगा की सोने के दामों को लेकर की गई प्रीडिक्शंस सच होती नजर आ रही हैं. दिल्ली में आज सोने की कीमत एक लाख 38 हजार रुपये के करीब रही जो पिछले दिन के मुकाबले 440 रुपये ज्यादा थी. बाबा वेंगा की प्रीडिक्शंस में इनडायरेक्टरली तौर पर गोल्ड इन्वेस्टमेंट बढ़ने की बात थी जो सोने के बढ़ते दामों की ओर इशारा करती हैं.

3 / 8
बाबा वेंगा की प्रीडिक्शंस में 2026 में ग्लोबल फाइनांशियल क्राइसिस की बात कही गई है, यानि नकदी का संकट गहराने पर सुरक्षित निवेश बढ़ने की बात है. सोने को सुरक्षित निवेश माना जाता है. लगातार दाम बढ़ने के बाद भी कीमतें बढ़ना इसी बात का प्रतीक है कि आने वाले समय में सोना महंगा होने के चांस को देखते हुए लोग इसे खरीदने को लेकर दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

4 / 8
बाबा वेंगा की प्रीडिक्शंस के मुताबिक, अगर 2026 में ग्लोबल फाइनांशियल क्राइसिस के कारण बैंकिंग प्रणाली में प्राब्ल्म्स आएंगी और गोल्ड इन्वेस्टमेंट बढ़ेंगी. ऐसे में सोने की कीमतें डेढ़ लाख से दो लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम रिकार्ड हाई प्राइस का आंकड़ा छू सकती हैं. सोने के दाम एक लाख 38 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुके हैं. ऐसे में डेढ़ लाख का आंकड़ा ज्यादा दूर नहीं.

5 / 8
साल 2025 में सोने में निवेश करने वाले निवेशकों को मोटा लाभ मिला था. बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के साथ निवेशकों की तगड़ी कमाई की आस ने भी सोने के दामों को बढ़ाया है. बाबा वेंगा की गोल्ड प्रीडिक्शंस ने तो आग में घी डालने का काम किया है. लोग यह सोचकर भी सोने में पैसा इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं कि जब सोना महंगा होगा तो उनकी कमाई और बढ़ेगी.

6 / 8
बाबा वेंगा ने साल 2026 में कई बड़े युद्ध होने की भविष्यवाणी की थी. साल 2026 के तीसरे ही दिन अमेरिका ने वेनेजुएला पर हमला करके पूरी दुनिया को हिला दिया. इस हमले को देखकर लोगों के दिमाग में बाबा वेंगा की भविष्यवाणी घूम गई और उनके मन में सवाल उठा कि क्या बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सच साबित होने लगी हैं?

7 / 8
2026 में युद्ध और तनाव का माहौल बने रहने की बाबा वेंगा की भविष्यवाणी भी अमेरिका की ओर से वेनेजुएला पर हमले के बाद सच होती नजर आई. बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि साल 2026 में कई बड़े युद्ध होंगे और मक्खियों का झुंड रात के अंधेरे में हमला करेगा. रात के अंधेरे में वेनेजुएला पर अमेरिका का हमला कहीं इस भविष्यवाणी के सच साबित होने का सबूत तो नहीं है.

8 / 8
बाबा वेंगा की 2026 की अन्य भविष्यवाणियों में कैश क्रश या फाइनेंशियल संकट की वजह से डिजिटल और फिजिकल करेंसी खत्म होने की आशंकाएं हैं. इसके अलावा बार्डर पर तनाव रहने के चलते यूरोप और एशियन कंट्री ज्यादा प्रभावित होंगी. बढ़ते सैन्य तनाव के चलते दुनिया में नए गठबंधन बनेंगे. अन्य प्रीडिक्शंस में प्राकृतिक आपदाएं क्लाइमेट चेंज, एलियंस और AI टेक्नोलॉजी में तरक्की शामिल हैं.