
1 / 10
Arijit Singh Mulank: अंक ज्योतिष के अनुसार, कुछ मूलांक जीवन में काफी उपलब्धियां प्राप्त करते हैं. जैसे कि मशहूर सिंगर Arijit Singh हैं. इन्होंने अपने जीवन में संगीत के क्षेत्र में बहुत बड़ा नाम बनाया कि रिटयरमेंट के ऐलान ने उनके कई फैंस का दिल तोड़ दिया. आइए जानते हैं इस मूलांक की खासियत.

2 / 10
न्यूमरोलॉजी बहुत पुरानी विद्या है. इस आप जन्मतिथि के योग के जरिए आप अपना मूलांक पता लगा सकते हैं. यह व्यक्ति के स्वभाव, व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में काफी कुछ बता सकता है. (Credit- Printerest)

3 / 10
भारत के मशहूर सिंगर Arijit Singh का मूलांक भी उनके व्यवहार और स्वभाव के बारे में काफी कुछ बयां करता है. मूलांक के जरिए उनके जीवन में गहरे रहस्यों के बारे में पता चलता है. आइए जानते हैं सिंगर के मूलांक के बारे में. (Credit- Printerest)

4 / 10
सिंगर Arijit Singh का जन्म 25 अप्रैल 1987 को हुआ. उनकी जन्म तारीख से मूलांक निकालें तो 2+5 = 7 आता है. इसीलिए उनका मूलांक 7 है. मूलांक 7 बहुत खास होता है. इन लोगों पर केतु ग्रह का ज्यादा प्रभाव होता है. (Credit- Printerest)

5 / 10
यह लोगों को गहरा, संवेदनशील और रचनात्मक बनाता है. ऐसे लोग भावनाओं को बहुत गहराई से महसूस करते हैं और उन्हें दूसरों तक पहुंचाने में माहिर होते हैं. Arijit Singh की गाने सुनकर लगता है कि वे दिल की हर बात को अपनी आवाज में उतार देते हैं.(Credit- Printerest)

6 / 10
जिन भी लोगों का जन्म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को होता है. उन सभी लोगों का मूलांक 7 कहलाएगा. यह जातक काफी रहस्यमई और क्रिएटिव होते हैं. इन्हें हर चीज गहराई से समझने की ललक होती है. (Credit- Printerest)

7 / 10
मूलांक 7 वाले लोग अंदर से बहुत मजबूत होते हैं. वे अकेले में सोचते हैं, गहराई से समझते हैं और रचनात्मक काम करते हैं. संगीत, कला या लेखन में ये लोग कमाल दिखाते हैं. Arijit Singh जैसे लोग मेहनत से ऊंचाई छूते हैं. (Credit- Printerest)

8 / 10
मूलांक 7 के प्रभाव से व्यक्ति की कला दिलों को छूती है. यह नंबर आध्यात्मिकता और संवेदना से जुड़ा है. Arijit Singh की तरह ऐसे लोग अपनी कला से समाज में जगह बनाते हैं. उनके गाने समय के साथ पुराने नहीं होते, बल्कि नई पीढ़ी भी उन्हें गुनगुनाती है.(Credit- Printerest)

9 / 10
न्यूमरोलॉजी में मूलांक 7 को ज्ञान और रहस्य का प्रतीक माना जाता है. यही वजह है कि इनकी कला सदियों तक जीवित रहती है. अपनी संवेदनशीलता और गंभीरता से यह जातक लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़कर जाते हैं. (Credit- Printerest)

10 / 10
Disclaimer: यह लेख ज्योतिष शास्त्र और सामान्य जानकारियों की मदद से लिखा गया है. News24 इसमें बताए गए तथ्यों की पुष्टी नहीं करता. (Credit- Printerest)