
1 / 8
आज आपको 90s के ऐसे रोमांटिक सेड सॉन्ग के बारे में बता रहे हैं, जो टूटे दिलवालों के जख्म का मरहम बना था. हालांकि, गुजरे जमाने में तो ढेरों ऐसे गाने रहे थे, जो टूटे दिल वाले आशिकों का सहारा बने. ऐसे में चलिए बताते हैं उस लिस्ट में से उस गाने के बारे में, जिसे बनाने में 4 साल लगे थे.

2 / 8
आज के समय में एक साल में एक एक्टर तीन-तीन फिल्में करता है और 12 महीने में ढेरों फिल्में बनकर तैयार हो जाती हैं. लेकिन, 90s में फिल्मों को बनाने में काफी वक्त लगता था. कई बार तो एक फिल्म को बनाने में मेकर्स 4-5 साल लगा देते थे. इतना ही नहीं, इन फिल्मों के गानों तक को 3-3 साल का वक्त लग जाता था. भले ही फिल्में और गानों में इतना साल लगता था और पानी की तरह पैसा बहाया जाता था. लेकिन उनमें दम होता था उन्हें आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं. (Photo- Youtube)

3 / 8
वहीं, अगर वो रोमांटिक गाना होता तो और भी कमाल हो जाता था. ऐसे में आज आपको 90s के उस हिट फिल्म के गाने के बारे में बता रहे हैं, जिसे बनाने में 4 साल का वक्त लगा था और बाद में वो टूटे दिल वाले आशिकों के जख्मों को मरहम बना था. (Photo- Youtube)

4 / 8
दरअसल, हम जिस गाने की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी का है. इसके बोल 'दिल ने ये कहा है दिल से' है. इसमें उनके साथ सुनील शेट्टी भी थे. (Photo- Youtube)

5 / 8
डांस प्लस प्रो के सेट पर शिल्पा शेट्टी ने इस गाने से जुड़ा किस्सा बताया था कि इसमें अक्षय कुमार और उनके पार्ट को 4 साल पहले शूट किया गया था बाकी का सुनील शेट्टी वाला पार्टी 4 साल बाद शूट किया गया था, जिसमें उनका काफी लुक बदल गया था. (Photo- Youtube)

6 / 8
आपको बता दें कि अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी का रोमांटिक सेड सॉन्ग 'दिल ने ये कहा है दिल से' फिल्म 'धड़कन' में फिल्माया गया था. इस फिल्म के लगभग सभी गाने आज भी आइकॉनिक हैं, जिसे दर्शक अब भी सुनना पसंद करते हैं. (Photo- Youtube)

7 / 8
'धड़कन' फिल्म का ये गाना आज भी दर्शकों के बीच पॉपुलर है. उस समय जब ये रिलीज किया गया था तो ये टूटे दिल वाले आशिकों का सहारा और उनके जख्म का मरहम बन गया था. हर किसी की जुबान पर ये गाना रहता था. (Photo- Youtube)

8 / 8
गौरतलब है कि शिल्पा शेट्टी ने ये भी बताया था कि फिल्म 'धड़कन' को बनाने में 5 साल का वक्त लगा था. इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को साल 2000 में रिलीज किया गया था और ये हिट साबित हुई थी. (Photo- Youtube)