
1 / 9
आज आपको ऐसी हिंदी फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. इसमें कई फिल्मों ऐसी भी रहीं, जो बजट तक का पैसा नहीं निकाल पाईं. लेकिन, ये टीवी और ओटीटी पर हिट रहीं. साथ ही IMDb की ओर से अच्छी खासी रेटिंग दी गई है.

2 / 9
बॉक्स ऑफिस पर एक साल में ढेरों फिल्में रिलीज होती हैं. इसमें कुछ हिट तो कुछ फ्लॉप साबित होती हैं. वहीं, कई बार तो ऐसा होता कि कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट तक नहीं निकाल पाती हैं लेकिन ओटीटी पर उन्हें काफी पसंद किया जाता है और ट्रेंडिंग लिस्ट में हफ्तों तक डटी रहती हैं. साथ ही IMDb पर रेटिंग भी हैरान करने वाली होती है. ऐसे में चलिए बताते हैं उन फिल्मों के नाम. इसमें 90s की 'अंदाज अपना अपना' से 'स्वदेस' और 'तुम्बाड' जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. (Photo- IMDb)

3 / 9
शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'स्वदेस' को साल 2004 में रिलीज किया गया था, जो बजट निकालने में भी सफल नहीं हो पाई थी. लेकिन इसे लोगों ने और क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया था. इसे IMDb की ओर से 8.2 रेटिंग दी गई है. (Photo- IMDb)

4 / 9
आमिर खान और सलमान खान की फिल्म 'अंदाज अपना अपना' को साल 1994 में रिलीज किया गया था और ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. इसका निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था. फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही थी लेकिन ये टीवी पर आई तो कल्ट क्लासिक फिल्म साबित हुई. इसे IMDb की ओर से 8 रेटिंग की गई. (Photo- IMDb)

5 / 9
रणबीर कपूर ने शुरुआती करियर में कई फ्लॉप फिल्मों में काम किया. यहां तक कि उनके डेब्यू भी फ्लॉप रहा था. शुरुआती समय में उनकी फिल्म 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर' को रिलीज किया गाय था, जो बजट के जितनी भी कमाई नहीं कर पाई थी लेकिन अब उसे उनके करियर की मास्टरपीस फिल्म माना जाता है. इसे आईएमडीबी की ओर से 7.5 रेटिंग दी गई है. (Photo- IMDb)

6 / 9
हॉरर फिल्म 'तुम्बाड' को जब थिएटर में रिलीज किया गया था तो ये लोगों को खास पसंद नहीं आई थी लेकिन, इसने ओटीटी पर कमाल दिखाया था. प्राइम वीडियो पर रिलीज की गई इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था, जिसे IMDb की ओर से 8.2 रेटिंग दी गई है. वहीं, फिल्म को दोबारा से रिलीज किया गया तो इसने अच्छी कमाई की थी. (Photo- Youtube)

7 / 9
ऋतिक रोशन की फिल्म 'लक्ष्य' थिएटर में रिलीज के बाद फ्लॉप साबित हुई थी. इसकी कहानी एक ऐसे लड़के पर आधारित है, जो आर्मी ज्वॉइन करता है लेकिन फिर छोड़ भी देना चाहता है. नाम के लिए आर्मी ज्वॉइन करने के बाद उसे लक्ष्य मिल जाता है और कहानी इसी के साथ आगे बढ़ती है. हौंसल अफजाई वाली इस फिल्म को उस समय तो थिएटर में खास रिस्पांस नहीं मिला था लेकिन बाद में टीवी पर लोगों ने काफी पसंद किया था. IMDb पर इसे 7.8 रेटिंग दी गई है. (Photo- Youtube)

8 / 9
फिल्म 'लुटेरा' में सोनाक्षी सिन्हा और रणवीर सिंह की केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया था लेकिन पहले जब इसे थिएटर में रिलीज किया गया था तो ये बुरी तरह से पिटी थी मगर टीवी और ओटीटी पर लोगों ने खूब पसंद किया था. IMDb की ओर से इस फिल्म को 7.4 रेटिंग दी गई है. (Photo-IMDb)

9 / 9
इस लिस्ट में एक नाम सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' का भी शामिल है, जिसे 2015 में रिलीज किया गया था और ये बुरी तरह से फ्लॉप रही थी. IMDb की ओर से इसे 7.6 रेटिंग दी गई थी. वहीं, सुशांत की एक और फिल्म 'दिल बेचारा' को डायरेक्टर ओटीटी पर रिलीज किया गया था और इसे IMDb की ओर से 8.3 रेटिंग दी गई थी. (Photo-IMDb)