
1 / 6
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को खेला जाएगा. 23 नवंबर को बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है, जिसमें कई स्टार खिलाड़ियों को मौका मिला, जबकि कई स्टार खिलाड़ी नजरअंदाज भी हुए. वनडे सीरीज के लिए हर्षित राणा को भी मौका मिला है, जिनका हालिया प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने अपने आखिरी 3 वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट लिए थे. ऐसे में उनकी जगह इन 5 स्टार तेज गेंदबाजों को मौका मिल सकता था.

2 / 6
मोहम्मद शमी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है. हालांकि उनका हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने शुरुआती 2 रणजी मैच में 15 विकेट भी लिए थे.

3 / 6
मोहम्मद सिराज को भी वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है, जबकि वह शानदार फॉर्म में हैं. वह फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं.

4 / 6
जम्मू कश्मीर के उभरते हुए तेज गेंदबाज आकिब नबी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आजमाया जा सकता था. इस खिलाड़ी ने अपनी आखिरी 8 फर्स्ट क्लास पारियों में 5 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं.

5 / 6
जसप्रीत बुमराह को भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है. हालांकि हर्षित की जगह उन्हें मौका मिल सकता था.

6 / 6
मुकेश कुमार को भी हर्षित राणा की जगह साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में मौका मिल सकता था. मुकेश ने आखिरी बार भारत के लिए वनडे मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही साल 2023 में खेला था.