---विज्ञापन---

Opinion

तुमने कप उठाया है और एक पुराना पर्दा भी

सच्ची जीत प्रतिद्वंद्वी पर नहीं, अपने ही बेड़ियों पर होती है: व्यक्तिगत, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक. जब स्त्री स्वतंत्र होकर खेलती है, तब राष्ट्र स्वतंत्र होकर सांस लेता है. जब स्त्री निर्भय होकर नाचती है, तब पृथ्वी पर जीवन प्रश्रय पाता है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Nov 3, 2025 17:43
world cup team

तुमने विश्वकप उठाया है,
और उसके साथ सदियों से झुके हुए करोड़ों सिरों को भी.
ऐसी जीतें मैदान की सीमाओं से आगे जाती हैं,
वे दिखाती हैं कि जब तुम आदिम भूमिकाएं लांघती हो,
तो क्या संभव हो जाता है.

युगों से तुम्हें कविता में पूजा गया, जीवन में दबाया गया.
मंचों पर गाया गया, पर मैदान से वंचित रखा गया.
आज समय ने फिर देखा कि क्या होता है
जब तुम न कठपुतली बनती हो न देवी,
बल्कि जूझती हो खिलाड़ी, योद्धा, विजेता बनकर.

देखे दुनिया कि दैवीयता किसी ठहरे हुए चलन का नहीं,
बल्कि मानवीय क्षमता के पूर्ण प्रस्फुटन का नाम है.
कि पवित्रता रीतियों के पुरातन जाल में नहीं बसती,
पवित्र वो है जो जंग-खाई जंज़ीरों को बेधड़क उखाड़ फेंके.

सच्ची जीत प्रतिद्वंद्वी पर नहीं,
अपने ही बेड़ियों पर होती है:
व्यक्तिगत, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक.
जब स्त्री स्वतंत्र होकर खेलती है,
तब राष्ट्र स्वतंत्र होकर साँस लेता है.
जब स्त्री निर्भय होकर नाचती है,
तब पृथ्वी पर जीवन प्रश्रय पाता है.

यह जीत किसी उत्सव पर समाप्त न हो.
कुछ प्रश्न गूंजते रहें:
कितनी भ्रूण-बालिकाएं जीवन के मैदान पर उतर भी नहीं पातीं?
कितनों को अब भी कहा जाता है कि उनका स्थान निचले पायदान पर है?
और कितनी जो अब भी
शिक्षा, स्वाधीनता, स्वर
वंचित सबसे – मूक अशक्त!

मैदान पर बना हर रन, उस रण की याद दिलाए
जो स्त्री आज भी हार रही है.
मैदान पर लगा हर चौका, उस चौके की याद दिलाए
जो रसोई से ज़्यादा जेल है.
गेंद तो सीमा रेखा पार कर गई, पर याद रखना
कोई अभी भी सीमा में ही कैद है.

इतिहास इस दिन को केवल कप के लिए ही याद न रखे,
क्योंकि सच्ची विजय तब है
जब औरों के विजयी होने का मार्ग भी प्रशस्त हो.
यह दिन सहस्रों नई विजयों की भोर बने —
नए कपों की, नए मैदानों की, नई दिशाओं की.

  • आचार्य प्रशांत

आचार्य प्रशांत एक दार्शनिक, प्रशांतअद्वैत फाउंडेशन के संस्थापक और बोध-साहित्य पर लेखन करने वाले लेखक हैं.

First published on: Nov 03, 2025 05:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.