Budget 2024: आज 1 फरवरी, 2024 को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट (Budget 2024) पेश किया है। साल 2024 के बजट पर एक्सपर्ट्स की क्या राय है। आइए जानते हैं?
यह भी पढ़ें- Budget 2024 : ‘गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता पर विशेष फोकस’, पढ़ें निर्मला सीतारमण के भाषण की बड़ी बातें
ए.के भट्ट (DG, ISPA)
स्पेस के लिए तो कोई बड़ी घोषणा नहीं की गई है। हालांकि मुझे उम्मीद है कि सरकार ने जो बड़ी अमाउंट अनाउंस की है, इससे हमारे स्पेस की जो कंपनियां है, उन्हें लाभ होगा और कुछ अमाउंट दिया जाएगा।
विपिन जैन (चार्टर्ड अकाउंटेंट)
साल 2024 के बजट पर बात करते हुए विपिन जैन ने कहा कि 50 साल तक इनटरेस्ट फ्री लोन दिया जाएगा। टैक्स की उम्मीद कहीं ना कहीं पीछे छूट गई है, लेकिन ये यह दर्शाता है कि सरकार को कितना भरोसा है कि वो दुबारा वापस आ रही है। साल 2019 में भी अंतरिम बजट था, लेकिन उस समय बदलाव हुआ था। हालांकि इस बार टैक्स में साफ मना कर दिया गया कि कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इससे साफ जाहिर है कि सरकार को भरोसा है कि वो दुबारा वापस आएगी।
टैक्स स्लैब
- सलाना 0-3 लाख रुपये की इनकम के ऊपर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
- सलाना 3-6 लाख रुपये की इनकम के ऊपर 5% टैक्स लगेगा।
- सलाना 6-9 लाख रुपये की इनकम के ऊपर 10% टैक्स लगेगा। (अगर किसी की इनकम 7 लाख है और वो सैलिरिड क्लास नहीं है, तो उस पर टैक्स नहीं है)
- सलाना 9-12 लाख रुपये की इनकम के ऊपर 15% टैक्स लगेगा।
- सलाना 12-15 लाख रुपये की इनकम पर 20% टैक्स लगेगा।
- सलाना 15 लाख रुपये से ऊपर की इनकर पर 30% टैक्स लगेगा।
हिमांशु (चार्टर्ड अकाउंटेंट)
बजट की बड़ी बातें
इस साल के बजट पर इन्फ्रा पर ज्यादा फोकस किया गया। जो लोग आईटीएस फाइल कर रहे हैं उनके लिए बड़ी राहत है। इसमें कोई टैक्स नहीं होगा, उसे माफ कर दिया गया।
एआई (AI)- मुझे लगता है कि आज तक का सबसे बड़ा अलॉटमेंट है। इसमें एक लाख रुपये का अलॉटमेंट दिया गया है और इसमें 50 साल तक कोई इनटरेस्ट नहीं यानी स्टॉर्टअर कल्चल को बढ़ाने के लिए ये बड़ा फायदा है। इसमें भी डिफेंस को ज्यादा फायदा है। भारत भी अब उसी दौर में जा रहा है।
प्रोफेशनल के लिए फायदा, उनके लिए टैक्स (जिसमें 50 प्रतिशत देना होता है) में बताया गया कि 50 से बढ़ाकर 75 लाख कर दिया गया है। इसमें लॉयर, सीए, डॉक्टर, इंजीनियर आते हैं।
यह भी पढ़ें- Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की हर साड़ी के रंग में छिपा राज! जानें 2019 से 2024 तक का संदेश
यह भी पढ़ें- Budget 2024: वित्त मंत्री का ऐलान- 3 करोड़ महिलाओं को बनाएंगे लखपति दीदी
यह भी पढ़ें- बजट में किसानों की ‘भरी’ झोली, पिछले साल से ‘नीली क्रांति’ के अधिक हुआ आवंटन
प्रदीप कुमार अग्रवाल, फाउंडर और चेयरमैन (सिग्नेचर ग्लोब)
हर बजट से कुछ ना कुछ उम्मीद रहती है और इस बजट से भी उम्मीदें थी। ये एक अंतरिम बजट था (चुनावी वजट) और मुझे लगता है कि सरकार को बहुत सारी चीजों को टेकल करना होता है। बजट में एक बड़ी बात कही गई कि साल 2047 तक हम एक विकसित भारत बनाएंगे, तो ये जाहिर है कि अगर कोई विकसित भारत बनेगा तो उसके अंदर रियल स्टेट का योगदान होगा।
बजट की दूसरी बड़ी बात पर प्रदीप कुमार अग्रवाल ने कहा कि लगभग 5 करोड़ घर अगले पांच साल में बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इससे आम आदमी को लाभ होगा। एम्प्लॉयमेंट जनरेशन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस पर बड़ी बात की गई है और जितनी युवा शक्ति है और नारी शक्ति है उन्हें मुद्रा लोन के तहत सेल्फ एम्पॉवर किया गया है।
मेरी उम्मीद रियल स्टेट सेक्टर को लेकर थी। मुझे लगता था कि जै आम आदमी है वो कहीं ना कहीं अपने घर को ले पाए, इसके लिए कुछ ऐसी सब्सिडी थी, जो दी जा सकती थी, लेकिन शायद अभी वो अनसेटड है, जैसा कि मीडिल क्लास है उनके लिए पॉलिसिज लाई जाएगी।