---विज्ञापन---

Habits of Toppers: जीवन में बनना चाहते हैं कामयाब, आदतों में शामिल करें ये चीजें

Habits of Toppers: लाइफ के हर एग्जाम में सफल होने के लिए एक खास स्ट्रेटेजी बनाना जरूरी होता है। अक्सर हम देखते है कि स्कूल में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स ही अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी टॉप करते हैं। टॉपर बनने के लिए बस कुछ आदतों और लाइफस्टाइल को बदलना होता है। किसी भी फील्ड […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Aug 22, 2023 12:12
Share :
Habits of Toppers
Habits of Toppers

Habits of Toppers: लाइफ के हर एग्जाम में सफल होने के लिए एक खास स्ट्रेटेजी बनाना जरूरी होता है। अक्सर हम देखते है कि स्कूल में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स ही अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी टॉप करते हैं। टॉपर बनने के लिए बस कुछ आदतों और लाइफस्टाइल को बदलना होता है। किसी भी फील्ड में कामियाब होने के लिए हमे अपने दिमाग, मन और दिल को मजबूत करना पढ़ता हैं। यहीं टॉपर्स की बात करें तो उसके लिए भी हमे अपने डेली शेड्यूल और पैशन को ध्यान में रखना जरूरी होता है। आज हम आपको ऐसी आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप भी टॉपर्स में शामिल हो सकते हैं।

अपने दिमाग को शांत रखें

मन को शांत करने के उपाय - how to relax mind in Hindi

---विज्ञापन---

किसी नई चीज या दिन की शुरुआत करने के लिए दिमाग का शांत होना बहुत जरूरी होता है। अपने दिमाग साफ करने, तनाव और चिंता कम करने और अपने ओवरआल मूड में सुधार करने में मदद मिल सकती है दिमाग को शांत रखना बेहद जरूरी है। यहां तक कि सिर्फ पांच मिनट की सांस लेने से आप कैसा महसूस करते हैं, इसमें बड़ा अंतर आ सकता है।

सही शेड्यूल बनाएं

How to Build a Daily Routine That Works for You

---विज्ञापन---

किसी सफलता को पाने के लिए एक सही टाइम टेबल बनाएं। कितनी देर पढ़ाई करनी है, कितनी देर रेस्ट करना है, कितनी देर कौन से सब्जेक्ट को देना है। ये सब तय करने के बाद वे दिन की शुरुआत करें, जिससे समय बिलकुल भी बर्बाद न हो सके। इससे हर दिन प्लानिंग के हिसाब से टारगेट भी पूरा होता है।

स्ट्रेचिंग/योग का करना जरूरी

13 Best Yoga Stretches to Do Every Day - Yoga for Beginners

अच्छी लाइफस्टाइल के लिए सुबह के समय स्ट्रेचिंग या योगा करना आपके शरीर के लिए सबसे बेहतर होता है। स्ट्रेचिंग आपकी मांसपेशियों में तनाव और अकड़न को दूर करने में आपकी मदद कर सकती है, जबकि योगा आपको संतुलन और शक्ति में सुधार करने में मदद कर सकता है।

सुबह का नाश्ता

WHAT FOOD SHOULD NOT EAT IN BREAKFAST - सुबह के नाश्ते में भूलकर भी ना करें इन चीजों को शामिल, सेहत को उठाना होगा नुकसान | Lifestyle News In Hindi

हल्दी रहने के लिए सुबह का नाश्ता बहुत जरूरी होता है। सुबह खाने से आपको अपने दिन की सही शुरुआत करने में मदद मिल सकती है। अपने भोजन में जल्दबाजी करने या चलते-फिरते खाने के बजाय, अपने भोजन का स्वाद लेने के लिए कुछ मिनट निकालें और खाने के अनुभव पर ध्यान केंद्रित करें।

इरादा सटीक रखना

How to Empower Yourself by Shifting Your Attention and Intention

अपने दिन के लिए एक इरादा निर्धारित करना आपके दिन को दिमाग से शुरू करने का एक शक्तिशाली तरीका है। एक इरादा एक सरल कथन है जो इस बात का स्वर सेट करता है कि आप दुनिया में कैसे दिखना चाहते हैं। एक इरादा निर्धारित करने से आपको ध्यान केंद्रित रहने में मदद मिल सकती है

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Aug 22, 2023 10:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें