Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

भिगोया या भुना चना, प्रोटीन के लिए कैसे खाना होगा फायदेमंद?

Roasted Vs Soaked Chana Benefits: काले चने अपने टेस्ट और सेहतमंद गुणों के लिए जाने जाते हैं। काले चने खाने से आपको कई प्रकार के फायदे होते हैं, जैसे- वेट लॉस और ब्लड शुगर कंट्रोल। ये प्रोटीन का भी सोर्स होते हैं, लेकिन पर्याप्त प्रोटीन के लिए चने भिगोकर खाना फायदेमंद है या भुने हुए? जानिए रिपोर्ट में।

Roasted Vs Soaked Chana Benefits: चने एक शाकाहारी सुपरफूड है जिसमें कई स्वास्थ्य लाभ मौजूद हैं- जैसे पाचन में सुधार, ब्लड शुगर को नियंत्रित करना और वजन घटाने में सहायता करना। चना फाइबर, प्रोटीन और मिनरल्स के लिए जाना जाता है। इनका टेस्ट क्रंची होता है। वहीं, उबालकर खाएंगे तो ये थोड़े सॉफ्ट लगेंगे। जो लोग मांस का सेवन नहीं करते हैं, उन्हें नियमित रूप से चने खाने चाहिए। हालांकि, कई लोग नहीं जानते कि प्रोटीन के लिए किस तरीके से चना खाना फायदेमंद होगा- भुना हुआ चना या फिर उबाला हुआ चना। चलिए इस बारे में जानते हैं सब कुछ।

प्रोटीन के लिए कैसे खाएं चने?

ये भी पढ़ें- ज्यादा वजन समेत ये 5 आदतें Liver को करती हैं खराब!  भुने हुए चने खाने के फायदे 1.भुने हुए चने शाम के स्नैक्स के लिए बेस्ट हैं। इन्हें खाने से पेट लंबे समय तक भरा रहेगा। 2.भुने हुए चनों को पचाना काफी आसान होता है। 3.भुने चने खाने से भूख शांत रहती है और आपको कैलोरी युक्त भोजन खाने से रोकने में भी मदद करती है। 4. भुने हुए चने का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, इसलिए डायबिटीज रोगियों के लिए भी ऐसे चने खाना फायदेमंद होता है। [caption id="attachment_923035" align="alignnone" ] फोटो क्रेडिट- फ्रीपिक[/caption] भुने चने खाने का सही तरीका आप चनों को पैन या एयर फ्राई में गर्म करके तब तक भून सकते हैं जब तक कि वे सुनहरे और कुरकुरे न हो जाएं। इस प्रक्रिया से उनका स्वाद बढ़ जाता है।

भीगे हुए चने खाने के फायदे

  • भीगे हुए चने में फाइटिक एसिड मौजूद होता है। इससे शरीर को चने में मौजूद आवश्यक विटामिन और खनिजों के फायदे ज्यादा मिलते हैं।
  • ऐसे चने नरम हो जाते हैं और पाचन संबंधी समस्याओं से पीड़ित लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन होते हैं।
  • चने को पकाकर खाने से किडनी स्टोन का खतरा भी कम हो जाता है, क्योंकि इनमें ऑक्सालेट की मात्रा कम होती है।
  • उबले हुए चने फाइबर से भरपूर होते हैं - जो स्वस्थ पाचन तंत्र को बनाए रखने, ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करने और वजन कंट्रोल करने में सहायता करते हैं।

सेहत के लिहाज से कैसे चने खाना फायदेमंद है?

हालांकि, दोनों प्रकार से तैयार चने सेहतमंद हैं। आप अपनी पसंद और टेस्ट के हिसाब से इसे चुन सकते हैं। अगर आपको वजन को लेकर कोई समस्या नहीं है तो भुने चने खा सकते हैं। वहीं, ज्यादा पोषण के लिए आप भिगोए हुए या फिर उबले हुए चने खा सकते हैं। आप चाहें तो दोनों तरह के चने अलग-अलग दिन पर खा सकते हैं। ये भी पढ़ें- स्किन पर दिख रहे हैं ये निशान तो हो जाएं सावधान!  Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---