---विज्ञापन---

Pachmarhi: धरती पर जन्नत है मध्य प्रदेश का पचमढ़ी, जानिए यहां घूमने की 4 जगहें

Pachmarhi: अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं और अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से ब्रेक लेकर प्रकृति के नजारों का आनंद लेना चाहते हैं तो पचमढ़ी बेहतरीन विकल्प है। सतपुड़ा की रानी के नाम से मशहूर पचमढ़ी मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित है, जहां आप बस या ट्रेन के जरिए आसानी से जा सकते […]

Edited By : Mahak Singh | Updated: Sep 9, 2023 16:31
Share :
Pachmarhi, satpura, satpura ki Rani, Madhya Pradesh, Bee falls, dhoopgarh, satpura national park, pandava caves
Pachmarhi tourist places

Pachmarhi: अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं और अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से ब्रेक लेकर प्रकृति के नजारों का आनंद लेना चाहते हैं तो पचमढ़ी बेहतरीन विकल्प है। सतपुड़ा की रानी के नाम से मशहूर पचमढ़ी मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित है, जहां आप बस या ट्रेन के जरिए आसानी से जा सकते हैं। यहां के हरे-भरे जंगल और झरनों से घिरी यह जगह आपको जन्नत से कम नहीं लगेगी। यहां आकर आप सुकून भरे पल बिता सकते हैं और इन पलों को यादगार बना सकते हैं। आइए जानते हैं पचमढ़ी में आप किन जगहों पर घूम सकते हैं।

पचमढ़ी लेक

आप यहां अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ सुकून के पल बिता सकते हैं। आप अपने प्रियजनों के साथ नाव की सवारी करते हुए इस जगह की सुंदरता और शांति का आनंद ले सकते हैं। यहां आप स्पीड बोट राइड और बनाना राइड जैसे रोमांचक अनुभव भी ले सकते हैं। यहां आकर आपको जरूर मजा आएगा।

---विज्ञापन---

धूपगढ़

कई बार आपने फिल्मों में एक्टर्स को सूर्यास्त का आनंद लेते हुए देखकर ये सोचा होगा कि काश मैं भी ऐसा कर पाता। तो आपकी यह ख्वाइश धूपगढ़ में पूरी हो सकती है। यह सतपुड़ा का सबसे ऊंचा स्थान है, जहां से आप खूबसूरत सनसेट और सनराइज का आनंद ले सकते हैं। इस जगह तक पहुंचने के लिए आपको ट्रेकिंग करनी होगी, जो अपने आप में एक अलग ही रोमांच है।

ये भी पढ़ें- घूमने और फोटोशूट के लिए ये हैं दिल्ली की 5 बेस्ट जगहें, देखें लिस्ट

---विज्ञापन---

बी फॉल्स

वैसे तो पचमढ़ी में कई झरने हैं लेकिन जमुना प्रपात के नाम से जाना जाने वाला यह झरना सबसे मशहूर है। इस झरने की खासियत यह है कि इस झरने से पूरे साल पानी गिरता रहता है। 150 फीट ऊंचा यह झरना आपको बेहद खूबसूरत नजारा देता है। यह झरना पचमढ़ी से 3 किमी दूर है। यहां आकर आप खूबसूरत नज़ारे का आनंद ले सकते हैं।

पांडव गुफा

विशाल चट्टान पर बनी इन गुफाओं से महाभारत काल की एक पौराणिक कहानी जुड़ी हुई है। ऐसा माना जाता है कि अपने वनवास के दौरान पांडव इन गुफाओं में रुके थे। 9वीं शताब्दी में बनी इन गुफाओं में कई मूर्तियां और नक्काशी देखी जा सकती है। आपको ये जगह जरूर पसंद आएगी।

 

HISTORY

Edited By

Mahak Singh

First published on: Sep 09, 2023 04:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें