---विज्ञापन---

घूमने और फोटोशूट के लिए ये हैं दिल्ली की 5 बेस्ट जगहें, देखें लिस्ट

Delhi Photoshoot Destinations: अगर आप घूमने-फिरने, खाने-पीने के साथ-साथ फोटो खिंचवाने के शौकीन हैं और इसके लिए किसी बेहतरीन लोकेशन की तलाश में हैं तो दिल्ली में ऐसी कई जगहें हैं। जहां आप आराम से अलग-अलग आउटफिट में तस्वीरें क्लिक करा सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी लोकेशन के बारे में बताने जा रहे […]

Edited By : Mahak Singh | Updated: Sep 8, 2023 14:15
Share :
Delhi Photoshoot Destinations, Delhi Photography places, places for photography in Delhi, must visit places in Delhi
Delhi Photoshoot Destinations

Delhi Photoshoot Destinations: अगर आप घूमने-फिरने, खाने-पीने के साथ-साथ फोटो खिंचवाने के शौकीन हैं और इसके लिए किसी बेहतरीन लोकेशन की तलाश में हैं तो दिल्ली में ऐसी कई जगहें हैं। जहां आप आराम से अलग-अलग आउटफिट में तस्वीरें क्लिक करा सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी लोकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जो प्री-वेडिंग शूट, फेसबुक या इंस्टाग्राम डीपी हर किसी के लिए एकदम परफेक्ट हैं। इन जगहों की खास बात यह है कि ज्यादातर जगहों पर कोई प्रवेश शुल्क नहीं है। इन जगहों पर फोटोशूट के बाद आप आराम से यहां खाने और घूमने का मजा ले सकते हैं। आइए जानते हैं दिल्ली की इन जगहों के बारे में।

लोधी गार्डन

लोधी गार्डन अपनी ऐतिहासिक वास्तुकला और हरियाली के लिए प्रसिद्ध है। यहां के लगभग हर कोने में खूबसूरती बिखरी हुई है। यहां आकर आप अपनी फोटो क्लिक करवा सकते हैं। यह जगह आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन साबित होगी।

---विज्ञापन---

मजनू का टीला

मजनू का टीला को ‘दिल्ली का छोटा तिब्बत’ भी कहा जाता है। यहां आकर आप तिब्बती संस्कृति से रूबरू होंगे। यहां आपको खाने-पीने की कई चीजें खाने के विकल्प मिल जाएंगे। इसके अलावा यह जगह फोटोशूट के लिए बेस्ट है। यहां कई ऐसे लोकेशन हैं, जो आपकी तस्वीरों में चार चांद लगाने का काम करेंगी।

ये भी पढ़ें- IRCTC लाया है रण उत्सव का शानदार टूर पैकेज, जानिए किराया और अन्य डिटेल्स

---विज्ञापन---

चंपा गली

दिल्ली के साकेत में चंपा गली है, जो इतनी खूबसूरत है कि यहां कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है। यहां की दीवारों पर कई तरह की कलाकृतियां की गई हैं, जहां आप अलग-अलग पोज में फोटो क्लिक करवा सकते हैं।

हौज खास विलेज

दिल्ली के प्राचीन स्मारकों में से हौज खास का किला एक है। यहां की सड़कों पर खूबसूरत कैफे और रेस्टोरेंट बने हुए हैं, जहां आप न सिर्फ फोटोग्राफी कर सकते हैं बल्कि खाने का लुत्फ भी उठा सकते हैं। ये जगह आपके फोटोशूट को यादगार बना देगी।

 

HISTORY

Edited By

Mahak Singh

First published on: Sep 08, 2023 02:15 PM
संबंधित खबरें