Saturday, June 3, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

Navratri Recipe: व्रत में झटपट बनाएं टेस्टी साबूदाना चीला रेसिपी, जानें विधि

Navratri Recipe: आज हम आपको साबूदाना चीला की रेसिपी बताने जा रहे हैं जो स्वाद और सेहत दोनों मामलों में बेहतरीन है। आइए इसकी विधि जानते हैं।

Navratri Recipe: इस बार चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) 22 मार्च, बुधवार से शुरू है। इस दौरान कई भक्त फलहारी व्रत रखते हैं। इसमें फल, आलू या साबूदाने का सेवन किया जा सकता है। वैसे कई लोग घर पर साबूदाने की टिक्की या खिचड़ी बनाना पसंद करते हैं। अगर आप इस बार स्वाद में कुछ बदलाव चाहते हैं तो आप साबूदाने का चीला ट्राय कर सकते हैं।

बस इस बात का ध्यान रखें कि साबूदाना की रेसिपी जल्दी बनाने के लिए इसे पहले से भिगोकर रखना जरूरी है। अगर आप इसकी कोई स्वादिष्ट रेसिपी बनाना चाहते हैं तो रातभर के लिए साबूदाने को भिगोकर रखें। इस तरह से आप किसी भी रेसिपी को झटपट तैयार कर सकेंगे।

 Sabudana Chilla Ingredients in Hindi

How to make Sabudana Chilla in Hindi

  1. सबसे पहले साबूदाना को अच्छे से साफ करके वॉश कर लें।
  2. इसके बाद इसे एक बाउल में साबूदाने को 1 घंटे के लिए भिगोने के लिए छोड़ दें।
  3. साबूदाने नरम होन पर मिक्सर में डालकर पीस लें।
  4. इस पेस्ट को एक बर्तन में रखें और इसमें मूंगफली दाने और हरी मिर्च को भी मिक्स कर दें।
  5. इस पेस्ट में सिंघाड़ा का आटा भी मिक्स कर दें।
  6. इसके बाद सफेद तिल और सेंधा नमक अपने स्वादानुसार डालकर मिक्स करें।
  7. सभी को मिक्स करके थोड़ा पानी डालकर चीला बैटर तैयार कर लें।
  8. चीला बनाने के लिए गैस पर एक नॉनस्टिक पैन/तवा मीडियम आंच पर रखें।
  9. अब इस पर तेल या घी फैलाते हुए डाल दें।
  10. इसके बाद एक कटोरी के जरिए साबूदाना बैटर लें और उसे तवे पर फैलाते हुए डालें।
  11. एक तरह से कुछ देर तक सेक लें और फिर दूसरी तरफ भी सुनहरा होने तक सेक लें।
  12. दोनों तरफ से चीला सिकने के बाद तैयार हो जाएगा।
  13. आप इसे हरी चटनी या नारियल की चटनी के साथ खा सकते हैं।
  14. और पढ़िए – लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -