How Make Hair Straightening Mask: हर कोई खूबसूरत बालों की चाह रखता है क्योंकि आपके बाल आपकी पर्सनेलिटी में चार-चांद लगा देते हैं। इसलिए बालों को स्टालिश और सुंदर दिखाने के लिए आप महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स और हेयर ट्रीटमेंट तक का सहारा लेते हैं।
आज के समय में स्ट्रेट बाल काफी ट्रेंड में हैं। इसलिए ज्यादातर महिलाएं हेयर स्ट्रेटनिंग करवाने से भी नहीं चूकती हैं। लेकिन हेयर स्ट्रेटनिंग काफी महंगी होता है और साथ ही ये लंबे समय तक भी नहीं चल पाती है। ऐसे में बार-बार केमिलकलयुक्त प्रोडक्ट से आपके बाल खराब होने लगते हैं।
ऐसे में आज हम आपके लिए घर पर हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क बनाने की विधि लेकर आए हैं। होममेड हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क के उपयोग से आपके बाल स्ट्रेट भी हो जाते और आपके बाल भी डैमेज भी नहीं होते हैं, तो चलिए जानते हैं हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क (How Make Hair Straightening Mask) बनाने की विधि-
हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क बनाने की आवश्यक सामग्री-
- शहद 2 बड़े चम्मच
- एलोवेरा जेल 2 बड़े चम्मच
- दही 1 छोटी कटोरी
- कैस्टर ऑयल 3 बड़े चम्मच
हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क कैसे बनाएं? (How Make Hair Straightening Mask)
- हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क बनाने के लिए आप सबसे एक बाउल लें.
- फिर आप इसमें शहद और एलोवेरा जेल डालें।
- इसके बाद आप इन दोनों को अच्छी तरह से मिला लें।
- फिर आप इसमें कैस्टर ऑयल और दही डालें।
- इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें।
- अब आपका होममेड हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क बनकर तैयार हो चुका है।
हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क कैसे इस्तेमाल करें? (How To Use Hair Straightening Mask)
- इसको लगाने के लिए आप सबसे पहले अपने हेयर वॉश कर लें।
- फिर आप इनको अच्छी तरह से सूखने के लिए छोड़ दें।
- इसके बाद आप बालों को बीच से पार्टीशन कर लें।
- फिर आप तैयार मास्क को स्कैल्प से लेकर बालों की लास्ट टिप तक अप्लाई करें।
- इसके बाद आप अपने सिर को एक गर्म तौलिये से लपेट लें।
- फिर आप सिर को करीब 45 मिनट तक ढक कर रखें।
- इसके बाद आप एक माइल्ड शैंपू की मदद से हेयर वॉश कर लें।
- अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस हेयर मास्क को हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं।