---विज्ञापन---

Manchow Soup Recipe: घर में फटाफट बनाएं होटल जैसा मनचाऊ सूप, जानें रेसिपी

Manchow Soup Recipe: इस समय दिन छोटे होते हैं और मौसम ठंडा हो जाता है, तो भोजन के समय गरमागरम सूप की कटोरी डालने से ज्यादा आनंददायक कुछ नहीं होता। यह सर्दियों की ठंडक को पिघला देगा और आपको अंदर से गर्म करेगा। इस दौरान अक्सर लोग अलग अलग तरह का सूप चखने के लिए […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Jan 23, 2023 12:03
Share :
Manchow Soup Recipe
Manchow Soup Recipe

Manchow Soup Recipe: इस समय दिन छोटे होते हैं और मौसम ठंडा हो जाता है, तो भोजन के समय गरमागरम सूप की कटोरी डालने से ज्यादा आनंददायक कुछ नहीं होता। यह सर्दियों की ठंडक को पिघला देगा और आपको अंदर से गर्म करेगा।

इस दौरान अक्सर लोग अलग अलग तरह का सूप चखने के लिए रेस्टोरेंट और होटल का रुख करते हैं। हम आपको एक ऐसा सूप बताएंगे जिसकी रेसिपी बहुत ही आसान है और आप घर पर ही उसे बना सकते हैं। जिन्हें टोमैटो सूप का खट्टा ​मीठा स्वाद पसंद नहीं आता उनके लिए मनचाऊ सूप बेस्ट ऑप्शन है। अदरक, लहसुन और अन्य सब्जियों से तैयार ये सूप इंडो-चाइनीज सूप के नाम से जाना जाता है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Republic Day Special Recipe: तिरंगा रेसिपी से खास बनाएं गणतंत्र दिवस! जानिए बनाने की विधि

इन चीजों से बनाएं मनचाऊ सूप (Manchow Soup Ingredients)

  • मिक्स्ड वेजिटेबल (गोभी, गाजर, हरी बीन्स)- 2 कप बारीक कटी हुई
  • तेल- 1 बड़ा चम्मच
  • लहसुन- 1 छोटा चम्मच कटा हुआ
  • अदरक- 1 छोटा चम्मच कटा हुआ
  • हरी मिर्च- 1 छोटा चम्मच कटी हुई
  • ग्रीन चिली सॉस- 1 बड़ा चम्मच
  • सोया सॉस- 2 टी स्पून
  • सिरका- 1 छोटा चम्मच
  • नमक स्वादअनुसार
  • काली मिर्च पाउडर- आधा छोटा चम्मच
  • कॉर्न फ्लोर-2 छोटे चम्मच
  • तले हुए नूडल्स
  • हरा प्याज- मुट्ठी भर कटा हुआ
  • पानी- 4 कप

ऐसे बनाएं मनचाऊ सूप (Manchow Soup Recipe in Hindi)

  • इसे बनाने के लिए एक कड़ाही में तेज आंच पर तेल गर्म करें।
  • फिर इसमें लहसुन, अदरक, हरी मिर्च डालें और अच्छे से भूनें।
  • सब्जियां डालें और 2 मिनट के लिए भूनें। फिर पानी डालें और उबाल आने दें।
  • जब पानी में उबाल आ जाए तो सॉस डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
  • कुछ उबाल के बाद नमक और काली मिर्च डालकर फिर से उबालने दें।
  • अब कॉर्न फ्लोर को पानी में घोल लें और फिर इस घोल को पानी में मिलाएं। इसमें हरी प्याज डालें और गाढ़ा होने तक पकाएं।
  • पकने के बाद आंच बंद करें और तले हुए नूडल्स से गार्निश करने के बाद गरमागरम परोसें। 

और पढ़िए –Recipe से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 21, 2023 07:28 PM
संबंधित खबरें