---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Lips Care TIPS: नारियल तेल से पाएं गुलाबी निखार वाले होंठ, बस ऐसे करें यूज, फिर देखें कमाल

Lips Care TIPS: आकर्षित और गुलाबी होंठ हर किसी की चाहत होती है। इस चाहत को पूरा करने के लिए आपको होंठों का खास ख्याल रखना पड़ता है। इसमें नारियल तेल आपकी मदद कर सकता है। एक्सपर्ट्स भी कहते हैं कि जब बाल और त्वचा को स्वस्थ रखने की बात आती है, तो नारियल तेल […]

Author Edited By : Bhoopendra Rai Updated: Jun 18, 2023 19:20
Lips Care TIPS
Lips Care TIPS

Lips Care TIPS: आकर्षित और गुलाबी होंठ हर किसी की चाहत होती है। इस चाहत को पूरा करने के लिए आपको होंठों का खास ख्याल रखना पड़ता है। इसमें नारियल तेल आपकी मदद कर सकता है। एक्सपर्ट्स भी कहते हैं कि जब बाल और त्वचा को स्वस्थ रखने की बात आती है, तो नारियल तेल का प्रयोग सबसे प्रभावी नुस्खों में से एक माना जाता है।

नारियल तेल के प्रयोग से होंठों से जुड़ी लगभग सभी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। यही कारण है कि त्वचा और बालों की नारियल तेल से मालिश भी करते हैं। लेकिन आपको इसका सही तरीके से प्रयोग करते आना चाहिए। चलिए नीचे जानते हैं कि नारियल की तेल से आप फटे-काले होंठों की समस्या कैसे ठीक कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

होंठों पर नारियल तेल लगाने के 2 तरीके

पहला तरीका- जैतून के तेल में मिक्स करके लगाएं

1 चम्मच नारियल तेल को 1 चम्मच जैतून तेल में मिलाएं। रात में सोने से पहले इसे होंठों पर लगा लें। ऐसा करने से होंठ गुलाबी और खिले-खिले दिखने लगते हैं। फटे-काले होठों की समस्या से निजात मिलती है।

---विज्ञापन---

दूसरा तरीका- नारियल तेल की बूंदे होंठों पर लगाएं

होंठों की डेड स्किन रिमूव करने के लिए टूथ ब्रश को गीला करके होंठों पर रगड़ें। फिर उंगली की मदद से नारियल तेल लगाएं और कुछ मिनट मसाज करें। इससे होंठों को मॉइश्चराइजर प्रदान करने में मदद मिलेगी।

होंठों पर नारियल तेल लगाने से मिलने वाले लाभ

नेचुरल गुलाबी होंठ मिल सकते हैं। फटे होंठों से राहत मिलती है। चपटे होंठ भी ठीक हो सकते हैं। कालापन दूर करने में मदद मिलती है।

Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

First published on: Jun 18, 2023 07:19 PM

संबंधित खबरें