---विज्ञापन---

कैसी खरीदें सही जींस? टाइट डेनिम नहीं है पसंद तो इस तरह मिल सकता है कूल लुक

How To Buy Perfect Jeans: डेनिम ज्यादातर लोगों की पहली पसंद होती है और हर कोई अपने कम्फर्ट के हिसाब से कपड़े पहनना पसंद करता है। वहीं, अगर बात जींस की होती है, तो हर किसी की अपनी पसंद होती है और वो उसी के हिसाब से जींस या अन्य कपड़ो का सेलेक्ट करता है। […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Aug 1, 2023 20:57
Share :
How To Buy Perfect Jeans
How To Buy Perfect Jeans

How To Buy Perfect Jeans: डेनिम ज्यादातर लोगों की पहली पसंद होती है और हर कोई अपने कम्फर्ट के हिसाब से कपड़े पहनना पसंद करता है। वहीं, अगर बात जींस की होती है, तो हर किसी की अपनी पसंद होती है और वो उसी के हिसाब से जींस या अन्य कपड़ो का सेलेक्ट करता है। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि एक्साइटमेंट के चक्कर में गलत जींस आ जाती है, जिसके कारण कई परेशानियां हो सकती हैं। इसलिए सही जींस का सिलेक्शन करना बहुत ही जरूरी होता है। इसके लिए आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। आइए जान लेते हैं कि आखिर किस तरह से सही और कम्फर्ट जींस का चयन किया जा सकता है।

इस तरह करें सही जींस का सिलेक्शन 

हमेशा नई जींस खरीदते समय ध्यान रखना चाहिए कि वो शरीर में फिट हो और उसको पहनते टाइम कोई परेशानी ना हो। साथ ही ध्यान देना चाहिए कि अगर आप खिंचाव वाली कोई चीज खरीद रहे हैं, तो बहुत कम मात्रा में इलास्टेन वाला मोटा डेनिम बेहतर रहेगा, जबकि खिंचाव वाले कपड़े शरीर के आकार में फिट हो जाते हैं।

---विज्ञापन---

जींस को खरीदते टाइम ध्यान रखना चाहिए कि कपड़ा बहुत ज्यादा पतला ना हो। अगर ऐसा है, तो इससे घुटनों से कपड़ा बहुत जल्दी ढीला हो जाएगा। साथ ही इसके फटने का खतरा भी रहेगा।

अगर आपको ज्यादा टाइट जींस नहीं पसंद तो आप नार्मल और लूज जींस भी ले सकते हैं। ये भी देखने में स्टाइलिश और कम्फर्ट होती है। साथ ही इसको पहनने से एक बेहतर लुक भी आता है।

---विज्ञापन---

स्टाइलिश जींस भी एक बेहतर ऑप्शन

वैसे तो दुनिया में कई तरह की डेनिम होती है और इसको स्टाइलिश बनाने के लिए इसमें कई तरह के अलग कपड़े में भी जोड़े जाते हैं। साथ ही इसको और स्टाइल देने के लिए इसमें कई तरह के डिजाइन भी बनाएं जाते हैं।

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Aug 01, 2023 08:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें