Okra Water Benefits: भिंडी हमारी हेल्थ के लिए फायदेमंद होती है। ये एक नहीं कई सारे पोषक तत्वों भरपूर होती है। आजकल अपनी हेल्थ को ध्यान में रखते हुए भिंडी के पानी भी अपनी डाइट में शामिल करते हैं। रात में कटी हुई भिंडी को पानी में भिगोकर सुबह उठकर इसे पिएं । इससे आपका वजन कंट्रोल में रहेगा और आप कई बीमारियों से दूर रह सकते हैं। आइए जानते हैं भिंडी के पानी पीने क्या-क्या फायदे होते हैं।
वजन करता है कांट्रोल
भिंडी के पानी में कैलोरी की मात्रा कम होती है और फाइबर ज्यादा पाया जाता है, जिसके चलते आपका वजन कंट्रोल में रहता है। भिंडी का पानी पीने से आप पूरे दिन हाइड्रेटेड रहते हैं और आपका वजन तेजी कम होने लगता है।
ये भी पढ़ें- घर बैठे किडनी को करें डिटॉक्स! डाइट में शामिल करें ये 5 ड्रिंक्स
ब्लड शुगर को करे कंट्रोल
एक स्टडी से पाया गया है कि भिंडी का पानी ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने में मदद करता है। फिलहाल, ये भी कहा जा रहा है कि भिंडी का पानी ब्लड के लिए कितना फायदेमंद है इसे समझने के लिए अभी रिसर्च चल रही है।
फ्री रेडिकल्स से छुटकारा
भिंडी के पानी में कई तरह के एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो सूजन को कम कर फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद कर सकती है। साथ ही हार्ट डिजीज, डायबिटीज और अन्य बीमारियों के खतरे को भी कम करती है।
डाइजेशन सिस्टम रहता है हेल्दी
भिंडी में हाई फाइबर होता है और इसके पानी में इनसोल्यूबल फाइबर मौजूद होते हैं, जो डाइजेशन सिस्टम को हेल्दी रखता है और कब्ज जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। इसके साथ ही आप पेट से जुड़ी कई समस्याओं से दूर भी रखने में मदद करती है।
ये भी पढ़ें- केले खाने से बढ़ता है बीमारियों का खतरा! एक्सपर्ट से जानें सर्दी-खांसी से क्या है संबंध
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।