---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Home Made Face Mask: रातोंरात चाहते हैं निखार? दही में मिलाइए ये 4 चीजें और देखिए कमाल

दही खाने के लिए ही नहीं, बल्कि त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। अगर आप भी अपनी स्किन को अच्छे से पोषण देना चाहते हैं और साथ ही ग्लो पाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में जिन्हें दही में मिलाकर लगाने से आपकी त्वचा को कई लाभ मिल सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 12, 2025 15:34

Home Made Face Mask: बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो न तो दही खाना पसंद करते हैं, न ही इसके फायदों का लाभ उठा पाते हैं। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं तो आपको बता दें कि दही आपकी त्वचा के लिए बेहद जरूरी और लाभकारी माना जाता है। यह न सिर्फ त्वचा को पूरी तरह पोषण देता है, बल्कि उसे खूबसूरत भी बनाता है। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को साफ करता है और उसे नमी प्रदान करता है। जब आप दही में कुछ प्राकृतिक चीजें मिलाकर लगाते हैं तो इसका असर और भी बेहतरीन होता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसी नेचुरल चीजों के बारे में जिन्हें आप दही के साथ मिलाकर लगा सकते हैं।

दही और गुलाब जल

दही और गुलाब जल का मिश्रण त्वचा को ठंडक देने के साथ-साथ उसे हाइड्रेट करता है। ये दोनों ही स्किन के लिए बेहद लाभदायक होते हैं। यह पैक खासतौर पर सेंसिटिव स्किन वालों के लिए फायदेमंद है। इसे इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच दही में 1 चम्मच गुलाब जल मिलाएं। फिर इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। अगर आप इस मास्क को हफ्ते में एक से दो बार लगाते हैं तो यह आपकी त्वचा में काफी ग्लो ला देगा।

---विज्ञापन---

दही और कॉफी पाउडर

Image Source Freepik

यह पैक त्वचा को डिटॉक्स करने और डेड स्किन हटाने में मदद करता है। कॉफी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को जवान बनाए रखते हैं, जबकि दही स्किन को सॉफ्ट बनाता है। इसे बनाने के लिए 1 चम्मच दही में 1 चम्मच कॉफी पाउडर मिलाएं। फिर हल्के हाथों से मसाज करें और 15 मिनट बाद धो लें। यह आपकी स्किन को डीप क्लीन करेगा और चेहरे पर निखार लाएगा।

---विज्ञापन---

दही, बेसन और हल्दी

यह पारंपरिक फेस पैक चेहरे की रंगत निखारने और दाग-धब्बे हटाने में बेहद असरदार है। बेसन स्क्रब की तरह काम करता है, हल्दी में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं और दही त्वचा को मॉइस्चराइज करता है। इसे बनाने के लिए 1 चम्मच दही, 1 चम्मच बेसन और एक चुटकी हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाएं। फिर चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो लें।

दही और चुकंदर

चुकंदर त्वचा को नेचुरल पिंक टोन और चमक देता है। इसमें आयरन और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो स्किन को अंदर से हेल्दी बनाते हैं। दही के साथ मिलाकर लगाने से त्वचा सॉफ्ट, ग्लोइंग और टाइट बनती है। इसे बनाने के लिए 1 चम्मच चुकंदर का रस या पेस्ट और 1 चम्मच दही मिलाएं। फिर चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें।

ये भी पढ़ें- Face Icing Side Effects: चेहरे पर सीधे बर्फ लगाना हो सकता है खतरनाक, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

 

First published on: Jul 12, 2025 02:17 PM

संबंधित खबरें