Hariyali Teej 2023 Outfit Ideas: हरियाली तीज महिलाओं और लड़कियों के लिए काफी खास दिन है। इस दिन लड़कियां और महिलाएं खास कर सुहागिनें सज संवर के पति और बच्चों के लिए भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं। महिलाएं मंहदी लगाती हैं, हरे रंग की साड़ी, हरे रंग की चूड़ियां पहनती हैं। ऐसे में ये त्योहार भी ग्लैमरस होता जा रहा है।
अब इस दिन को खास बनाने के लिए पूरा मार्केट भी तैयार है। मार्केट में एक से एक खूबसूरत ऑउटफिट खरीदती हैं। यदि आपने अभी तक हरियाली तीज के लिए ऑउटफिट नहीं चुना है, तो हम यहां आपके लिए कुछ बेहतरीन ड्रेसेस लेकर आए हैं, जो आप अपने लिए चुन सकती हैं।
कियारा आडवाणी
कियारा की तरह गुलाबी लहंगा पहनकर आप अद्भुत दिख सकती हैं। इसे पिंक ग्लॉसी या न्यूड मेकअप के साथ मिला सकती हैं।
काजोल
काजोल के इस शानदार लुक की तरह पीली सिल्क साड़ी पहनकर आप भी अद्भुत दिख सकती हैं, और बालों में गजरा लगाने से और भी आकर्षक दिख सकती हैं।
माधुरी दीक्षित
अगर आप अलग दिखना चाहती हैं, तो माधुरी की तरह डिजाइनर ब्लाउज के साथ साड़ी पहन सकती हैं, और बालों में पफ बना सकती हैं।
आलिया भट्ट
तीज के दिन, यदि आप साड़ी या सूट नहीं पहनना चाहतीं, तो आलिया की तरह सिंपल लुक में साड़ी अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
कृति सेनन
कृति की तरह हरा लहंगा पहनकर आप भी तीज के दिन आकर्षक दिख सकती हैं, और हरे रंग की हीवी ईयररिंग्स और खुले बालों से यह लुक पूरा कर सकती हैं।
मौनी रॉय
यदि आप तीज के दिन ग्लैमरस एथनिक लुक चाहती हैं, तो मौनी रॉय की तरह हरी साड़ी और बिना आस्तीन वाले ब्लाउज के साथ ऐसे बाल को कर्ल कर सकते हैं, और न्यूड रंग की लिप्सटिक लगाकर अपने लुक को पूरा कर सकती हैं।