TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

लड़के कैसे करें बजट में स्किनकेयर? जानें डॉ. सुभाष गोयल की बेस्ट टिप्स

Skin Care: आजकल मार्केट में लड़कों के लिए बहुत ही कम स्किन केयर प्रोडक्ट‍स उपलब्ध होते हैं. इसके साथ ही ऐसे बहुत से लड़के हैं जो कि अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाना चाहते हैं, लेकिन बिना ज्यादा पैसे खर्च किए. अगर आप भी इन्हीं में से एक हैं तो आइए जानें डॉ. सुभाष गोयल से कि आप कैसे बजट में स्किन केयर कर सकते हैं.

नेचुरल स्किन‑केयर अब बजट में. Image Source Freepik

Men's Skin Care: आज के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि अपनी स्किन को सुंदर बनाने के लिए क्या‑क्या नहीं करते. साथ ही सिर्फ लड़कियां ही नहीं बहुत से लड़के भी अपनी स्किन को अच्छा बनाने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स और केमिकल वाली चीजों का सहारा लेते हैं. अगर आप भी इन्हीं में से हैं और सस्ते उपाय से अपनी स्किन को ग्लोइंग (Glowing Skin) बनाना चाहते हैं और हैंडसम दिखना चाहते हैं, तो आइए जानें डॉ. सुभाष गोयल से कि किस तरह लड़कों की त्वचा भी निखर सकती है.

इस तरह बनाएं फेस मास्क

डॉ. सुभाष गोयल ने एक इंटरव्यू में बताया है कि अगर आप बजट अनुसार स्किन केयर करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले दूध लें. अब दूध से अपनी स्किन को अच्छे से फॉश करें. इसके बाद आप किसी कॉटन पैड या कपड़े की मदद से देखें कि यदि फिर भी आपकी स्किन से गंदगी निकल रही है, तो 2–3 बार त्वचा को दूध से साफ करें. एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर आपके चेहरे पर काले धब्बे हैं या पिंपल्स हैं तो आप एक नींबू, गुलाब जल और ग्लिसरीन का पेस्ट बना सकते हैं. दूध से चेहरे को साफ करने के बाद त्वचा को सुखने दें. जैसे ही त्वचा सूख जाए, आप इस मास्क को लगाएँ. सूखने के बाद त्वचा को फिर से साफ कर लें. बस इस आसान तरीके से आपकी स्किन चमकने लगेगी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें - छोटे बच्चों के दांतों को कैसे ब्रश करें? बच्चों की डेंटिस्ट ने बताया बेबी के दांत साफ करने की सही पॉजीशन क्या है

---विज्ञापन---

बजट‑फ्रेंडली फेस मास्क के 5 फायदे

  • कच्चा दूध और गुलाब जल कि मदद से चेहरे कि गंदगी, धूल‑मिट्टी और अतिरिक्त तेल निकल जाता है, जिससे त्वचा ताजा व साफ महसूस होती है.
  • अगर आप त्वचा पर इस मास्क को अपनाते हैं तो इससे आपकी स्किन ग्लो भी करती है साथ ही चेहरे पर सॉफ्टनेस भी आ जाती है.
  • ऐसा मास्क लगाने पर त्वचा को प्राकृतिक मॉइस्चराइजेशन मिलता है जिससे स्किन रूखी या खिंची नहीं होती और चेहरा नरम व स्वस्थ दिखता है.
  • बाजार के महंगे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स या केमिकल‑युक्त क्रीम्स के बजाय घर में उपलब्ध चीजों (दूध, गुलाब जल, बेसन आदि) से बनाए गए मास्क बहुत कम खर्च में असर दिखाते हैं, और जैसे जलन, रैशेज का खतरा भी कम रहता है

यह भी पढ़ें - कोहनी का कालापन कैसे हटाएं? 10 रुपए में मिलने वाली इस चीज से काली कोहनी दिखने लगेगी साफ

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---