---विज्ञापन---

Big Cardamom Benefits: अस्थमा सहित कई बीमारियों का रामबाण इलाज, लिस्ट में शामिल कई नाम

Big Cardamom Benefits: बड़ी इलायची को प्रायः हर घरों में इस्तेमाल किया जाता है। इसे कई व्यंजनों के बनाने में विशेष रूप से प्रयोग में लाया जाता है। इसे काली इलायची के नाम से भी जाना जाता है। यह प्रमुख रूप से भारत, नेपाल और भूटान में उगाई जाती है और दुनियाभर में इसका इस्तेमाल […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 11, 2023 13:10
Share :
बड़ी इलायची
बड़ी इलायची

Big Cardamom Benefits: बड़ी इलायची को प्रायः हर घरों में इस्तेमाल किया जाता है। इसे कई व्यंजनों के बनाने में विशेष रूप से प्रयोग में लाया जाता है। इसे काली इलायची के नाम से भी जाना जाता है। यह प्रमुख रूप से भारत, नेपाल और भूटान में उगाई जाती है और दुनियाभर में इसका इस्तेमाल किया जाता है। अंग्रेजी में इसे ब्लैक कार्डमम (Black cardamom) और हिल कार्डमम (Hill cardamom) के नाम से जाना जाता है। इसका इस्तेमाल कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचने के लिए भी किया जाता है। घर पर ही इसका इस्तेमाल करके कई बीमारियों से बचा जा सकता है, तो आइए जानते है.. किन बीमारियों में हम इसका इस्तेमाल करके बच सकते हैं।

ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने में सहायक

बड़ी इलायची खाने से शुगर को बढ़ने से रोका जा सकता है। बड़ी इलायची में एंटीऑक्सिडेंट (फेनोलिक यौगिक) ऑक्सीडेटिव होते हैं, जो तनाव को कम करते हैं। यह स्टार्च के टूटने को भी रोकता है, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है। इलायची का पानी पीने से भी ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है। ऐसे में नियमित रूप से इलायची का पानी अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं और शुगर में होने वाली परेशानियों से बच सकते हैं।

---विज्ञापन---

अस्थमा के लक्षणों को करें कंट्रोल

बड़ी इलायची का सेवन करने से सांस लेने से संबंधी कई बीमारियों को दूर रखने में मदद मिलती है। इसको खाने से अस्थमा के लक्षणों को कंट्रोल और सांस फूलने की स्थिति में सुधार किया जाता है। इसमें एंटीसेप्टिक पाया जाता है।यह गर्म होने के कारण फेफड़ों से बलगम को पिघलाने और उसे बाहर निकालने में भी मदद करता है। बड़ी इलायची खाने से इस बीमारी से बचा जा सकता है।

 भूख की क्षमता को बढ़ाने में मददगार

बड़ी इलायची को हर रोज खाने से भूख ना लगने की समस्या को दूर किया जा सकता है। यह इसके दीपन (भूख बढ़ाने वाले) गुण के कारण होता है। इसको खाने से खाना पचाने में मदद मिलती है। इलायची पाचन तंत्र को मजबूत करने का काम करती है। भूख बढ़ाने के लिए इलायची को खाना खाने से पहले 1-2 इलायची लेकर चबा लेना चाहिए। इसका रस भूख बढ़ाने में फायदेमंद है। यह भूख की क्षमता को बढ़ाने का एक बेहतरीन उपाए है।

---विज्ञापन---

खांसी और गले की समस्या में आरामदायक

बड़ी इलायची एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है और सर्दियों के मौसम में सूखी खांसी और गले से संबंधित अन्य समस्याओं से निपटने में मदद कर सकता है। बदलते मौसम या संक्रमण की वजह से सर्दी-खांसी की समस्या होती है। आयुर्वेद में इसे आमतौर पर कफ विकार के नाम से जाना जाता है। बड़ी इलाइची की एक छोटी सी फली आपके गले की खराश को आरामदायक राहत देता है।

 पेट दर्द के लिए असरदार

बड़ी इलायची को खाने से पेट दर्द की कई समस्याओं से आराम मिलता है। इसके 5 ग्राम बीज चूर्ण को काले नमक के साथ सेवन करने से पेट दर्द और पेट की गैस में लाभ होता है। 20. 5 ग्राम बड़ी इलायची चूर्ण को शहद के साथ मिलाकर खाने से पेट दर्द में लाभ होता है। 1-2 बड़ी इलायची के चूर्ण को दिन में तीन बार नियमित सेवन करने से पेट के दर्द में आराम होता है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 11, 2023 10:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.